Thailand में बैचलरेट पार्टी कर बुरी तरह ट्रोल हुईं Krishna Mukherjee, लोगों ने एक्ट्रेस को बताया प्रेग्नेंट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Thailand में बैचलरेट पार्टी कर बुरी तरह ट्रोल हुईं Krishna Mukherjee, लोगों ने एक्ट्रेस को बताया प्रेग्नेंट!

एक्ट्रेस शादी से पहले बैचलरेट पार्टी करने के लिए अपनी गर्ल गैंग के साथ थाइलैंड पहुंची। इस सेलिब्रेशन

‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाली हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर चर्चाओं में आई थीं। वहीं, अब वो अपनी बैचलरेट पार्टी के चलते लाइमलाइट में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस शादी से पहले बैचलरेट पार्टी करने के लिए अपनी गर्ल गैंग के साथ थाइलैंड पहुंची। इस सेलिब्रेशन के दौरान का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर भी शेयर किया है। 
1676455517 330379137 113540224883563 3120087382870072226 n
इस वीडियो में कृष्णा का बेहद ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। लेकिन अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उनके इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोग उन्हें बॉडी शेम कर रहे हैं, तो कोई उनकी ड्रेस पर भद्दे कमैंट्स करता नज़र आ रहा है। 
1676455505 330026833 104423925865450 7484237119676774880 n
दरअसल, इस वायरल वीडियो में कृष्णा मुखर्जी हाथ में वाइन का ग्लास लिए, सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने बीच पर घूमती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वो बेहद खुश लग रही हैं लेकिन लोगों को उनकी ये खुशी ज़रा भी रास नहीं आई और सभी ने उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, कई लोगों को कृष्णा का आउटफिट पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं कुछ लोग तो इसे एल्युमिनियम फॉइल तक बता रहे हैं। 

कई लोगों ने तो वीडियो पर घटिया कमेंट्स भी किए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘उर्फी लग रही हो।’ एक ने लिखा, ‘कुछ मत पहनो दीदी उससे और लिखे मिलेंगे।’ एक ने कमेंट किया, ‘व्हाट्स रॉन्ग विद योर बॉडी।’ एक सोशल मीडिया यूज़र ने एक्ट्रेस को वजन घटने का ज्ञान भी दे दिया। 

1676455454 screenshot 3
1676455461 screenshot 4
1676455474 screenshot 5
1676455487 screenshot 7
एक ने उनके कपड़ो पर कमेंट, ‘फॉइल पेपर लपेट रखा है क्या?’ तो कोई उनसे पूछता दिखा प्रेग्नेंट हो क्या। अब कुछ इसी तरह से एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।