बहन से तुलना पर छलका इस टीवी एक्ट्रेस का सालों पुराना दर्द, बॉडीशेम करने वालों को भी लिया आड़े हाथों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बहन से तुलना पर छलका इस टीवी एक्ट्रेस का सालों पुराना दर्द, बॉडीशेम करने वालों को भी लिया आड़े हाथों

‘ये है मोहब्बतें’ फेम टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को कुछ समय से बहुत ट्रोल किया जा रहा था।

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है लेकिन उन्हें स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें से खास पहचान मिली थी। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस के लिए काफी मशहूर हैं। बीतों दिनों ही एक्ट्रेस अपनी बैचलरेट पार्टी एंजॉय करने के लिए गर्ल गैंग के साथ थाईलैंड गई थीं। 
1677582503 331835783 1919223598413695 8687468046404695836 n
कृष्णा मुखर्जी का फूटा गुस्सा
1677582250 332256581 973306857433773 2404008123183469899 n
जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक हॉट एंड सेक्सी फोटोज और वीडियो शेयर किए थे। जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। एक्ट्रेस को उनके फिगर और हाइट को लेकर भी ट्रोलर्स ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी। मगर अब कृष्णा ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए उनका मजाक उड़ाने वालों को फटकार लगाई है।
कृष्णा ने बिकिनी में शेयर की फोटोज

कृष्णा मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके साथ उनकी बहन भी नजर आ रही हैं। दोनों बहनें बिकनी पहने समुंद्र किनारे पोज देती दिख रही हैं। ब्लैक गॉगल्स और ओपन हेयर में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं। अपनी इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।
कृष्णा मुखर्जी का कैप्शन
1677582330 333505782 600913125238327 2903280477370772147 n
कृष्णा मुखर्जी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “छोटा या लंबा, मोटा या पतला… सांवला या गोरा, स्किन दिखाना या ढंका हुआ… सोसाइटी ने हमेशा महिलाओं के कैरेक्टर पर ही उंगली उठाई है। महिलाओं के फीचर और उनके उनकी बॉडी को अपनी पसंद के मुताबिक ऑब्जेक्टिफाई करते हैं। लगातार जज करना! ये टाइम है, जब हम सीखते हैं कि महिला कोई ऑब्जेक्ट नहीं है। पर्सनल चॉइस की रिस्पेक्ट कीजिए।”
बहन के साथ तुलना करने पर छलका दर्द
1677582489 322439242 689943856017653 1303756995861384097 n
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हमेशा उनकी बहन और उन्हें जज किया जाता है। इस बार एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, “जब हम छोटे थे, तब हम दोनों बहनों की लगातार एक-दूसरे से तुलना होती थी। मैं इतनी गोरी कैसे हूं और वो नहीं है। वो इतनी लंबी है और मैं नहीं। छोटी लड़कियों के रूप में हमें खेलने और आगे बढ़ने के डायरेक्शन में लगाने की बजाय लोग हमें तुलना या कॉम्पटीट करने में मजबूर करते थे।”
कृष्णा ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार
1677582566 328431455 716589553363412 8246292017241482816 n
वहीं, लास्ट में कृष्णा ने ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए लिखा, “मुझे पता है कि सोशल मीडिया बोलने की आजादी के लिए खुला है, लेकिन प्लीज जहर उगलने से पहले थोड़ी दया दिखाओ। टाइम आ गया है कि अपनी असुरक्षा और कम आत्मसम्मान को दूसरों पर डालकर प्रोजेक्ट करना बंद कर दें। आशा है कि हम डिग्निटी और शांति बनाए रखेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।