कृष्णा अभिषेक ने दी शो छोड़ने की धमकी? गुस्से में सभी गेस्ट को कहा- 'बाय' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृष्णा अभिषेक ने दी शो छोड़ने की धमकी? गुस्से में सभी गेस्ट को कहा- ‘बाय’

इस हफ्ते शो में मनोरंजन का तड़का एकदम दोगुना लगने वाला है, जब रेमो डिसूज़ा, धर्मेश येलांदे और

टीवी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को लेकर हर हफ्ते दर्शक काफी बेसब्री इंतजार करते हैं। दर्शकों को हर हफ्ते अपने फेवरेट स्टार के बारे में जानने का मौका मिलता है। साथ ही शो में आए मेहमान अपने से जुड़े कई किस्से शेयर करते हुए नज़र आते हैं। । शो में जब भी कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक साथ नजर आते हैं तो लोगों की हंसी छूट ही जाती है। लेकिन अब कृष्णा ने कपिल शर्मा शो को छोड़ने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने यह बात शो के दौरान मजाकिया अंदाज में कही है।
1604731194 68975175
 दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड में कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा नजर आएंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैली है कि कृष्णा,कपिल के शो को छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने शो के दौरान ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बने रहना चाहते हैं। जैसे ही ये खबर वायरल हुई, फैन्स काफी मायूस हो गए और अपना दुख जाहिर करने लगे। लेकिन आपको बता दें कि कृष्णा, कपिल का शो नहीं छोड़ने वाले हैं। वे इस शो के साथ लगातार जुड़े रहेंगे। उन्होंने शो छोड़ने की धमकी तो मजाक में दी है, वो भी उस समय जब शो पर रेमो डिसूजा आए थे। 
1604731225 kapil 2
मेकर्स ने उस एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि कृष्णा, रेमो के शो पर आने से खुश नहीं है। वे एंट्री तो जरूर डांस लेते हुए करते हैं, लेकिन रेमो को देखते हुए कह देते हैं कि वे शो को छोड़ रहे हैं। वे वहां मौजूद सभी गेस्ट को अलविदा कह देते हैं। अब जब कपिल, कृष्णा से पूछते हैं कि वे क्यों शो छोड़ने के लिए कह रहे हैं, इस पर कृष्णा काफी फनी जवाब देते हैं। वे कहते हैं- इतने सारे गेस्ट को भी कोई बुलाता है क्या।  वहीं कृष्णा, रेमो को लेकर कहते हैं कि इन्होंने कई सारे बैकग्राउंड डांसर्स को स्टार बना दिया लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।