डेब्यू मूवी फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन के शिकार हो चुके थे कृष्णा अभिषेक, 2 साल रहना पड़ा था बेरोजगार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेब्यू मूवी फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन के शिकार हो चुके थे कृष्णा अभिषेक, 2 साल रहना पड़ा था बेरोजगार

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी सुनकर तो शायद ही किसी के चेहरे पर हसी नहीं आती होगी। उनके

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी सुनकर तो शायद ही किसी के चेहरे पर हसी नहीं आती होगी। उनके कॉमेडी और उनके बेबाक अंदाज के लिए दर्शक उन्हें ढेरों प्यार देते हैं। लेकिन कृष्णा को इतना प्यार और इतनी कामयाबी आसानी से नहीं मिली हैं।  बल्कि इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया हैं।  और एक समय तो ऐसा भी आया था जब कृष्णा बुरी तरह से डिप्रेशन के शिकार  हो गए थे। और उन्हें कोई ऑफर और कोई मूवी नहीं मिल पा रही थी जिसके कारण उन्हें  2 साल तक बेरोजगार रहना पड़ा था।  तो कैसे डिप्रेशन से बाहर आए थे कृष्णा और क्या कुछ था पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
1652951404 64127
डिप्रेशन के शिकार हो चुके थे कृष्णा अभिषेक
दरअसल कृष्णा अभिषेक ने ये खुलासा एक्टर मनीष पॉल के टॉक शो में किया है। जहां कृष्णा अभिषेक ने बताया कि कैसे वे इससे प्रभावित हुए थे,क्योंकि डेब्यू मूवी फ्लॉप होने के बाद कृष्णा अभिषेक के पास दो सालों तक कोई काम नहीं था। कॉमेडियन ने बताया, उन्हें अब्बास मस्तान के असिसटेंट ने नोटिस। किया था। जिन्होंने कृष्णा अभिषेक को अपनी फिल्म में लीड रोल दिया था। उस वक्त वे डेब्यू को लेकर श्योर नहीं थे क्योंकि बस 18 साल के थे।  लेकिन उनके पिता ने उन्हें ये ऑफर स्वीकार करने को कहा और फिर कृष्णा अभिषेक ने फिल्म साइन कर ली
1652951422 krushna abhishek maniesh paul
इस वजह से फ्लॉप हुई मूवी 
वही उस वक़्त कृष्णा को फिल्म को लेकर कोई आईडिया नहीं था। लेकिन अपनी पिता की इच्छा और दबाव के कारण उन्होंने फिल्म साइन तो कर दी। दरअसल उनके पिता को फिल्मों में काम करने का बेहद शौख रहा करता था।  और इस शौख को पूरा करने की कोशिस में कृष्णा ने मूवी साइन कर दी जिसके बाद ये हुआ कि ये मूवी बुरी तरह पिटी। कृष्णा अभिषेक कहते हैं- मैंने मौके को जाने नहीं दिया और फिल्म साइन की. उन्होंने इस पर 7-8 करोड़ खर्च किए थे पर फिल्म पिट गई। इस फ्लॉप के बाद मुझे काम नहीं मिला, फिर मुझे डिप्रेशन हो गया।  मैं 18-19 साल का था. इसके बाद मुझे तमिल फिल्म मिली, मैंने उसे भी किया और वो भी फ्लॉप हो गई। फिर कई सालों तक मेरे पास काम नहीं था।
1652951440 krushna abhishek (1)कृष्णा ने मामा गोविंदा का भी किया जिक्र 
1652951465 govinda krushna abhishek 1200
वही इस दौरान कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा का भी जिक्र किया जहां उन्होंने बताय की उनके मां ने उनके कठिन समय में काफी साथ दिया हैं।  लेकिन वो अपने बदौलत मुझे कभी फिल्म में लांच नहीं करना चाहते थे।  वो चाहते थे की मैं अपने दम पर बॉलीवुड जगत में कदम रखु। हालांकि इन दोनों कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच भी कुछ अच्छे सम्बन्ध नहीं देखने को मिल रहे हैं।  वही मनीष पॉल के शो में कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर अपने मामा से पैचअप की कोशिश की। जहां  उन्होंने गोविंदा से माफी भी मांगी। वही  कृष्णा अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में चाहे कितने भी संघर्ष देखा हो, पर आज वे बड़ा नाम हैं, वे कपिल शर्मा शो में नजर आते हैं।  साथ ही कई फिल्मों और कॉमेडी शोज की शान रहे हैं कृष्णा अभिषेक।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।