बहन आरती सिंह की वजह से सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक हो रहे ट्रोल, जानें क्या है माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बहन आरती सिंह की वजह से सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक हो रहे ट्रोल, जानें क्या है माजरा

वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को भगवान गणेश की पूजा करते देखा जा सकता है। वीडियो

गणेश चतुर्थी
पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी स्टार्स भी बड़े ही धूमधाम
से ये त्यौहार मनाते है। हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक को पत्नी
कश्मीरा संग गणपति बप्पा को घर लाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कृष्णा
कपिल शर्मा संग अपने रिश्तों पर भी बात करते देखे गए। अब सोशल मीडिया पर
अभिषेक-कश्मीरा की एक और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। 

Krushna Abhishek and Kashmera Shah

वीडियो को कृष्णा की बहन
आरती ने शेयर किया है। वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को भगवान गणेश की
पूजा करते देखा जा सकता है। वीडियो पोस्ट होतो ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे
कृष्णा अभिषेक। आइए जानें क्या है ट्रोल होने की वजह।

Krushna Abhishek and Kashmira Shah are now proud parents to twins via  surrogacy

सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहे इस वीडियो में कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा शाह संग गणपति बप्पा की
आरती कर रहे हैं। वीडियो में कृष्णा का पूरा परिवार दिख रहा है। लेकिन इंटरनेट
यूजर्स की नजर वीडियो में दिख रहे दीवारों पर जा अटकी। 
जी, हां बप्पा की आरती कर
रहे कृष्णा के घर की दीवारें देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरु कर
दिया। दरअसल वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो कृष्णा के घर की दीवारें आपको बुरे हाल
में दिखेंगी।
कश्मीरा और कृष्णा  दोनों के पीछे की दीवार इंटरनेट यूजर्स को क्षतिग्रस्त या
टपका हुआ लग रहा है।

Bigg Boss 13: Arti was under confident as Govinda mama, Ragini and I were  successful, says brother Krushna Abhishek - Times of India

वहीं, सोशल
मीडिया पर यूजर्स कृष्णा को ट्रोल करते हुए बोले कि, आपलोग के बैकग्राउंड में जो
वॉल है उसे क्या हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि वो दीवर प्रति ड्रॉइंग है या सिलन
खराब हो गई है। एक और यूजर ने लिखा कि प्लास्टर तो लगा लेते।

पिछले कुछ दिनों
से कृष्णा कपिल शर्मा के शो को लेकर काफी चर्चे में थे। वहीं, एक्टर ने इस मामले
पर बात करते हुए कहा कि,  “कपिल और
मैं आज रात ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। पता नहीं क्या अफवाहें है। हमारे बीच कोई
समस्या नहीं है। मैं उससे प्यार करता हूं और वह मुझसे प्यार करता है। मेरा भी शो
है वो … मैं फिर से वापस आऊंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।