Korean Film Remake In Bollywood: हिट कोरियन मूवीज की रीमेक हैं बॉलीवुड की ये 7 फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Korean Film Remake in Bollywood: हिट कोरियन मूवीज की रीमेक हैं बॉलीवुड की ये 7 फिल्में

2c5fbdb4e90703121bdbd2caaa37fbfe4e25cd7cd636641e96c599ecb1767aea

इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी, आपको जानकर हैरत होगी, यह फिल्म कोरियन फिल्म Bittersweet की रीमेक है

Awarapan

कोरियन फिल्म Bittersweet साल 2005 में रिलीज हुई थी, फिल्म आवारापन में इमरान हाशमी और श्रेया सरन मुख्य भूमिका में हैं

42316

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, इसे आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं

salman khan radhe 1620887659

सलमान खान की फिल्म राधे भी कोरियन फिल्मों से इंस्पायर्ड है, यह फिल्म कोरियन फिल्म The Outlaws का रीमेक है

radhe

सलमान की राधे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं कर पाई, लेकिन The Outlaws ने खूब कमाई की थी और इसे लोगों का प्यार भी मिला था

salman khan radhe review 1620874085

ये सुपर हिट फिल्म रह चुकी है, राधे फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं।

Ek Villain Shraddha Kapoor Wallpaper

श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म विलेन को खूब प्यार मिला था, फिल्म काफी हिट साबित हुई थी

ek villain140299079820

बता दें कि ये फिल्म कोरियन फिल्म Saw the Devil की रीमेक है, इसे आप हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं

AAAABf

रणबीर कपूर स्टारर बर्फी को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपर-हिट रही, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रणबीर की यह मूवी कोरियन फिल्म Lover’s Concerto का रीमेक है

कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका को काफी पसंद किया गया था, फिल्म ने लाइमलाइट भी खूब बटोरीं

dhamaka review 1637273505

फिल्म में कार्तिक की एक्टिंंग को भी काफी पसंद किया गया था, यह फिल्म कोरियन The Terror Live का रीमेक मानी जाती है, इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।