इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी, आपको जानकर हैरत होगी, यह फिल्म कोरियन फिल्म Bittersweet की रीमेक है
कोरियन फिल्म Bittersweet साल 2005 में रिलीज हुई थी, फिल्म आवारापन में इमरान हाशमी और श्रेया सरन मुख्य भूमिका में हैं
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, इसे आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं
सलमान खान की फिल्म राधे भी कोरियन फिल्मों से इंस्पायर्ड है, यह फिल्म कोरियन फिल्म The Outlaws का रीमेक है
सलमान की राधे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं कर पाई, लेकिन The Outlaws ने खूब कमाई की थी और इसे लोगों का प्यार भी मिला था
ये सुपर हिट फिल्म रह चुकी है, राधे फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं।
श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म विलेन को खूब प्यार मिला था, फिल्म काफी हिट साबित हुई थी
बता दें कि ये फिल्म कोरियन फिल्म Saw the Devil की रीमेक है, इसे आप हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं
रणबीर कपूर स्टारर बर्फी को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपर-हिट रही, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रणबीर की यह मूवी कोरियन फिल्म Lover’s Concerto का रीमेक है
कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका को काफी पसंद किया गया था, फिल्म ने लाइमलाइट भी खूब बटोरीं
फिल्म में कार्तिक की एक्टिंंग को भी काफी पसंद किया गया था, यह फिल्म कोरियन The Terror Live का रीमेक मानी जाती है, इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं