सारा अली खान सौतेली मां करीना कपूर के भाई से करना चाहती हैं शादी ,पापा सैफ के आगे कही दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान सौतेली मां करीना कपूर के भाई से करना चाहती हैं शादी ,पापा सैफ के आगे कही दिल की बात

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनको एक्टर सुशांत सिंह राजपूर के अपोजिट देखा जाएगा। हाल ही में सैफ अली खान और बेटी सारा अली खान को करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के छठे सीजन में एक साथ जाएगा।

koffee with karan 7591

इससे पहले भी शो में कई और बड़े सेलेब्स ने शो में शिरकत की। अब शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इस दौरान दर्शकों को बाप-बेटी के बीच की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा सारा भी अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी पसंदीदा और नपसंदीदा चीजों को लेकर बात करती हुई नजर आएंगी।

saif ali khan gets candid with daughter sara ali khan on kwk 6

कॉफी विद करण के छठवें सीजन में अपने पिता के साथ नजर आईं सारा अली खान

शो के प्रोमो वीडियो में करण जौहर ने जब सैफ अली खान से पूछा कि वे बेटी सारा के व्बॉयफ्रेंड से कौन-कौन से सवाल पूछना चाहेंगे ? जवाब में सैफ कहते हैं पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स के बारे में पूछना चाहूंगा।

Sara Ali Khan Koffe With Karan 4 1541963007 rend 1 1

सारा कहती हैं कि वे रणवीर कपूर से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें डेट नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। यह एपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा।

Sara Ali Khan Koffe With Karan 3 1541962998 rend 1 1

बेटी से ये तीन सवाल पूछना चाहते हैं सैफ…

इस प्रोमो में करण सैफ से ये भी पूछते नजर आ रहे हैं कि, ‘सारा के बॉयफ्रेंड से पिता कौन से 3 सवाल सबसे पहले पूछेंगे।’ सवाल के जवाब में 48 साल के सैफ कहते हैं, ‘पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स’। सैफ के कमेंट में आगे करण जोड़ते हैं, ‘पैसे के बारे में पूछा जाना अच्छा रहेगा, मैं तो यही पहले पूछता।’ इसके बात सैफ कहते हैं, ‘पैसा है तो मेरी बेटी से शादी कर सकते हो।’ इस पर हंसते हुए सैफ से सारा कहती हैं, ‘ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा।’

Sara Ali Khan Koffe With Karan 2 1541963033 rend 1 1

सारा अली खान की केदारनाथ डेब्यू फिल्म है जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्‍म के टीजर को काफी पसंद किया गया है।

https://www.instagram.com/p/BqDNcxBnJYm/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।