सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनको एक्टर सुशांत सिंह राजपूर के अपोजिट देखा जाएगा। हाल ही में सैफ अली खान और बेटी सारा अली खान को करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के छठे सीजन में एक साथ जाएगा।
इससे पहले भी शो में कई और बड़े सेलेब्स ने शो में शिरकत की। अब शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इस दौरान दर्शकों को बाप-बेटी के बीच की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा सारा भी अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी पसंदीदा और नपसंदीदा चीजों को लेकर बात करती हुई नजर आएंगी।
कॉफी विद करण के छठवें सीजन में अपने पिता के साथ नजर आईं सारा अली खान
शो के प्रोमो वीडियो में करण जौहर ने जब सैफ अली खान से पूछा कि वे बेटी सारा के व्बॉयफ्रेंड से कौन-कौन से सवाल पूछना चाहेंगे ? जवाब में सैफ कहते हैं पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स के बारे में पूछना चाहूंगा।
सारा कहती हैं कि वे रणवीर कपूर से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें डेट नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। यह एपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा।
#SaifAliKhan breaking #DadStereotypes in style. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara pic.twitter.com/nFU84C0Q0U
— Star World (@StarWorldIndia) November 11, 2018
बेटी से ये तीन सवाल पूछना चाहते हैं सैफ…
इस प्रोमो में करण सैफ से ये भी पूछते नजर आ रहे हैं कि, ‘सारा के बॉयफ्रेंड से पिता कौन से 3 सवाल सबसे पहले पूछेंगे।’ सवाल के जवाब में 48 साल के सैफ कहते हैं, ‘पॉलिटिकल व्यूज और ड्रग्स’। सैफ के कमेंट में आगे करण जोड़ते हैं, ‘पैसे के बारे में पूछा जाना अच्छा रहेगा, मैं तो यही पहले पूछता।’ इसके बात सैफ कहते हैं, ‘पैसा है तो मेरी बेटी से शादी कर सकते हो।’ इस पर हंसते हुए सैफ से सारा कहती हैं, ‘ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा।’
सारा अली खान की केदारनाथ डेब्यू फिल्म है जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया है।
https://www.instagram.com/p/BqDNcxBnJYm/