Koffee With Karan: आलिया की प्रेगनेंसी के लेकर ये क्या बोल गए करण जौहर..! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan: आलिया की प्रेगनेंसी के लेकर ये क्या बोल गए करण जौहर..!

कुछ लोग ऐसे भी थो जो कह रहे थे आलिया शादी से पहले प्रेग्नेंट थी और अब करण

आलिया भट्ट इन दिनों चर्चे
में बनी हुई है। शादी, हॉलीवुड में डेब्यू और प्रेगनेंसी इन सबको लेकर आलिया न्यूज
में छाई हुई है। अप्रैल में आलिया-रणबीर शादी के बंधन में बंधे जिसके दो महीने बाद
आलिया अपने इंस्टाग्राम से प्रेगनेंसी की खबर फैंस के बीच शेयर की। प्रेगनेंसी की
खबर शेयर करने के बाद कुछ लोग आलिया को बधाई दे रहे थे तो वहीं कुछ लोग इसे ‘
ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन का हिस्सा मान रहे थे। कुछ लोग ऐसे भी थो जो कह रहे थे आलिया शादी
से पहले प्रेग्नेंट थी और अब करण जौहर भी इसी लिस्ट में शामिल हो चुके है।

Alia Bhatt wishes Karan Johar on his 50th birthday with unseen pictures  from her wedding : Bollywood News - Bollywood Hungama

आलिया की तस्वीर देख रो
पड़े थे रणवीर-

हाल ही में करण
जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण ने दस्तक दे दी है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह
और आलिया भट्ट कॉफी पीने आए। दोनों ने अपने जीवन से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया
साथ ही अपनी शादी को लेकर भी बात की।

Koffee With Karan Season 7 Release Date, Guest List, Trailer

शो के दौरान
आलिया बताई रणबीर ने उन्हें कैसे प्रपोज किया। इसके साथ ही ये भी बताया कि उस समय वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही थी। आलिया आगे बोली कि जब वो अपने
प्रपोजल की तस्वीरें रणवीर सिंह को दिखाई
, तो उनकी आंख में आंसू आ
गए थे। इस पर करण झट से बोल पड़े कि वो अकेले नहीं हैं
, जो आलिया के इस मोमेंट के बारे में जानकर रो पड़े थे मैं भी उनमें से एक था।

Karan Johar enjoys night out with Alia Bhatt and Ranveer Singh in Delhi -  Movies News

करण ने आलिया की शादी और प्रगनेंसी का एक ही रिक्शन बताया-

करण ने बताया कि
जब आलिया उन्हें ये गुड न्यूज देने आईं
, तो उनका बैड हेयर डे
चल रहा था यानि उनके बाल ही सेट नहीं हो पा रहे
थे। वो एक कैप लगाए परेशान बैठे हुए थे
, मगर जो खबर उन्हें मिली उसे सुनकर वो रोने लगे थे। आलिया आगे बताती है कि करण ने एक बड़ी सी बेसबॉल कैप लगाई थी और अपनी अमीरी वाली
ब्लैक स्वेटशर्ट पहने
, धर्मा ऑफिस में
कुर्सी पर बैठे हुए थे। मैंने करण से कहा- मैं शादी करने जा रही हूं। ये सुनकर करण
रोने लगे।

Koffee With Karan Season 7: From Alia Bhatt to Ranveer Singh, Everything  You Need To Know About The Upcoming Release | Harper's Bazaar Arabia

लेकिन इसमें गौर
करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले करण एक मीडिया हाउस के दिए इंरव्यू में ठीक यही बात कही थी। इंटरव्यू में करण ने बताया कि जब आलिया ने उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी
की खबर सुनाई तो वो रो पड़े। ये तब हुआ जब एक्ट्रेस उनसे मिलने धर्मा ऑफिस आई थीं।
उस समय एक्टर के बाल ठीक नहीं थे होने उन्होंने एक हुडी के साथ टोपी से बाल कवर
किये हुए थे। आलिया ने जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताई तो वो रो पड़े।

Karan Johar confesses he told SOTY actors rapid fire questions beforehand -  Hindustan Times

आलिया ने अपनी
प्रेगनेसी की खबर बताकर सबको चौंका दिया था और अब करण ने अनजाने में ही सही लेकिन
एक बार फिर अफवाहों के बाजार को गर्म कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।