Koffee With Karan: अपनी ही शो को सीरियस नहीं लेते करण जौहर, ये है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan: अपनी ही शो को सीरियस नहीं लेते करण जौहर, ये है वजह

करण जौहर ने एक ऐसा बयान दिया है कि हर तरफ इसकी ही चर्चा है। एक इंटरव्यू में

कॉफी विद करण का सातवां
सीजन शुरु हो चुका है। शो इसबार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रहा है।
7 जुलाई को शो का डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर हुआ बस फिर क्या..तभी से शो किसी
ना किसी वजह से चर्चे में बना हुआ है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने एक ऐसा बयान
दिया है कि हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है। एक इंटरव्यू में करण ने कहा है कि वो इस शो
को सीरियस नहीं लेते। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है
..?

Koffee with Karan Season 7: Karan Johar says Hindi film industry was 'put  in the dungeon for two years' | Entertainment News,The Indian Express

टाइमपास या फालतू जो कहना
है कहो-

एक इंटरव्यू में अपने शो
कॉफी विद करण के बारे में बात करते हुए करण ने इसे क्रिंज बिंज बताया है। करण ने
कहा कि कुछ लोग इस शो को देखते भी है और क्रिटिसाइज भी करते हैं। उन्होंने कहा कि
वो लोगों की आलोचनाओं को सीरियसली नहीं लेते है तो फिर आडियंस इसे सीरियस क्यों ले
रही है?

Karan Johar shares pictures from the sets of Koffee With Karan Season 7 -  Hindustan Times

करण ने बात करते हुए कहा कि
ये एक क्रिंज बिंज शो है जिसे आप जबतक देख रहे हैं तब तक एंजाय करिये। इसे देखते
हुए टाइमपास या फालतू जो कहना है कहिए।
करण ने आगे कहा, “मुझे इस शो को
करने के लिए सालों से क्रिटिसाइज किया जा रहा है। बहुत सारी चीजों के लिए मुझे
ब्लेम किया गया कि ये शो कि वजह से हुआ है
, वो शो की वजह से हुआ है।जब मैं ही अपने
शो को सीरियसली नहीं ले रहा
, तो आप लोग क्यों ले रहे हो? ये इंडस्ट्री
के लोगों के लिए एक चैट शो है। इसका मतलब सिनेमेटिक बैरियर्स या इंटेलेक्चुअल
बैरियर्स को तोड़ना नहीं है। ये सिर्फ मजे के लिए है।”

Watch Online Koffee With Karan Season 7 Episode 1 On Disney+ Hotstar

आपको बता दें कि शो के पहले एपिसोड में
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने गेस्ट बनकर काउच शेयर किया था। इस दौरान दोनों ने अपने
निजी जिंदगी के कई राज खोलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।