Koffee With Karan: अपनी बेस्ट फ्रेंड्स संग शो में शामिल होंगी गौरी, आर्यन ड्रग केस पर तोड़ेंगी चुप्पी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan: अपनी बेस्ट फ्रेंड्स संग शो में शामिल होंगी गौरी, आर्यन ड्रग केस पर तोड़ेंगी चुप्पी!

शाहरुख के अलावा करण जौहर की गौरी के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। करण गौरी को अपनी बड़ी

कॉफी विद करण का सातवां
सीजन शुरु हो चुका है। अपने पहले एपिसोड से शो ने कई रिकार्डस तोड़ने के साथ ही
जमकर सुर्खियां भी बटोरी है। पिछले 18 साल से लगातार करण इस शो के जरिए बी-टॉउन
की हॉट गॉसिप लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही जबसे शो की शुरुआत हुई बॉलीवुड
के किंग खान यानि की शाहरुख हमेशा शो का हिस्सा रहे हैं। करण और शाहरुख एक दूसरे
के बहुत क्लोज है। बी टॉउन के बेस्ट फ्रेंड्स गोल में इनका नाम भी लिया जाता है।
लेकिन इस साल शाहरुख करण के चैट शो में शामिल नहीं हो पाएंगे। अब खबरों की मानें
तो शाहरुख की पत्नी गौरी खान शो में शामिल होंगी।

Didn't realise how far we have come: SRK to Karan Johar- Cinema express

शाहरुख के अलावा करण जौहर की गौरी के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। करण गौरी को अपनी बड़ी बहन की तरह बताते है। ऐसे में
अगर शाहरुख की जगह गौरी शो का हिस्सा बनती है तो ये सरप्राइज नहीं रह जाता है।
एक रिपोर्ट मानें तो कॉफी विद करण सीजन 7 में गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर एक साथ एंट्री ले सकते हैं।

Karan Johar Birthday Special When He Was Enjoying With Gauri Khan In  Swimming Pool - शाहरुख खान की पत्नी गौरी के साथ स्विमिंग पूल में क्यों दिखे  थे करण जौहर? बायोग्राफी में

पहली बार ड्रग केस पर रखेंगी अपनी बात-

पिछले साल शाहरुख
की फैमिली किन परिस्थितियों से गुजरी इससे हम सब भली भांति परिचित है। आर्यन खान
का नाम ड्रग केस में इनवाल्व होना और साथ ही में इनकी गिरफ्तारी। गौरी के लिए ये
बहुत मुश्किल दौर था।
फिलहाल शाहरुख खान के बेटे को ड्रग-ऑन-क्रूज
मामले में एनसीबी से क्लीन चिट मिल चुकी है

All you need to know about Gauri Khan, Aryan Khan's mother - Movies News

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से गौरी
मीडिया से दूरी बना ली। गौरी किसी भी मौके पर मीडिया से कम बातचीत करते ही नजर आती
है। लेकिन करण जौहर के शो में अगर गौरी ड्रग केस पर बात करती हैं तो ये कोई हैरानी
की बात नहीं होगी। शो के जरिए गौरी अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकती है और अब जब
आर्यन को क्लीनचिट मिल चुका है तो फैंस को उम्मीद है कि गौरी बात जरुर करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।