Koffee With Karan 8: पापा के Kiss Scene पर पहली बार बॉबी देओल-सनी देओल ने किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan 8: पापा के kiss scene पर पहली बार बॉबी देओल-सनी देओल ने किया रिएक्ट

Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण 8’ चर्चा में बना हुआ है, दीपिका- रणवीर की बातों से आज-कल सब जगह इसी शो की बात हो रही है, इसी बीच एक और ख़बर आ रही है की जल्द ही इस शो के नये मेहमान सनी देओल और बॉबी देओल होगे। शो में वो काफी सारी बातों का खुलासा भी करेंगे, शो में उन्होंने पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन को लेकर भी रिएक्शन दिया है।

sunny deol

जल्द नजर आएंगे सनी देओल और बॉबी देओल

शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें देओल ब्रदर्स कई खुलासे करते नजर आएंगे. इस एपिसोड में सनी और बॉबी ने अपने पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर भी रिएक्शन दिया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा डेओल ब्रदर्स वापस आ गए हैं काउच पर कुछ इंट्रेस्टिंग बातचीत के साथ।

koffee with karan

धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर बेटों ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस प्रोमो वीडियो में बॉबी, करण से कहते हैं कि मुझे आपकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी काफी पसंद आई. हम लोग मजाक करते रहते हैं कि पापा किस विस भी कर लेते हैं…सब लोग कहते हैं कि ही इज सो क्यूट. ये सुन करण सनी और बॉबी से पूछते हैं कि आप का अपने पापा का किस सीन को लेकर क्या रिएक्शन था. इसके जवाब में सनी कहते हैं कि ‘ जो उन्हें पसंद आता है वो करते हैं. वो कुछ भी कर सकते हैं’।

koffee with karan 1

 ‘कॉफी विद करण 8’ का दूसरा एपिसोड

करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पहले मेहमान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे. कपल ने शो में अपनी कई राज खोले थे. जिसके बाद अब शो के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स नजर आनेे वाले हैं। ये एपिसोड 2 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।