Koffee With Karan 7: चाचा अनिल के सामने अर्जून का मजाक बनाना वरुण धवन को पड़ा भारी, झक्कास एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan 7: चाचा अनिल के सामने अर्जून का मजाक बनाना वरुण धवन को पड़ा भारी, झक्कास एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

शो के सातवें एपिसोड में करण के दूसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। इस दौरान सिद्धार्थ कियारा

कॉफी विद करण का सातवां
सीजन टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर आ रहा है। फैंस सभी
सीजन की तरह इस सीजन के लिए भी एक्साइटेड थे। फैंस के बीच में इस चैट शो का क्रेज है।
सीजन के पहले एपिसोड में करण जौहर की स्टूडेंट आलिया भट्ट नजर आई थी। आलिया ने शो
में अपनी शादी को लेकर बात की थी। शो के सातवें एपिसोड में करण के दूसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ
मल्होत्रा नजर आए थे। इस दौरान सिद्धार्थ ने कियारा संग अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई
थी। अब शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो आ चुका है। प्रोमो में करण के तीसरे
स्टूडेंट वरुण धवन ओजी स्टार अनिल कपूर संग नजर आ रहे हैं।

Koffee With Karan Season 7 Episode 11 Promo: Anil Kapoor-Varun Dhawan on  Marriage and Competition

कॉफी विद करण 7 के 11वें
एपिसोड का प्रोमो आ गया है। प्रोमो में जुग जुग जियो स्टार वरुण धवन और अनिल कपूर
नजर आ रहे हैं। वरुण-अनिल का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रोमो में अनिल कपूर मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो वहीं, वरुण धवन भी पूरे
फार्म में नजर आ रहे हैं।

Koffee With Karan trailer: Anil Kapoor says sex makes him feel younger.  Watch | Web Series - Hindustan Times

प्रोमो में शो होस्ट करण
जौहर एक्टर अनिल कपूर से उनके यंग होने के तीन राज पूछते है। जिसके जवाब में अनिल
कपूर मजाकिया अंदाज में बोलते है सेक्स..सेक्स और सेक्स। प्रोमो में अनिल कपूर
इसको स्क्रिपटेड बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वो किस सेगमेंट की बात कर
रहे हैं ये तो पूरा एपिसोड रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा।

Koffee With Karan 7 Episode 11 promo: Varun Dhawan claims he looks younger  than Katrina Kaif and Deepika Padukone

वहीं, प्रोमो में वरुण धवन से
करण जौहर पूछते है कि कटरीना और दीपिका में किसके साथ उनकी जोड़ी जमेगी। इसके
जवाब में वरुण धवन कहते है कि वो लुक में उन दोनों से छोटे दिखते है। वरुण का जवाब
सुन करण उनकी खिंचाई करते भी नजर आते हैं।

Koffee with Karan 7: Anil Kapoor says 'sex' makes him feel younger, Varun  Dhawan quips Arjun Kapoor is likely to flirt with strangers | Entertainment  News,The Indian Express

प्रोमो में होस्ट करण जौहर
वरुण से कुछ सवाल करते है जिसके जवाब में वरुण सिर्फ अर्जून कपूर का नाम लेते हैं।
करण का सवाल होता है- ऐसा स्टार को बताइए जो अपनी सेल्फी से ओब्सेस्ड हो..
? इसके साथ ही करण पूछते है
कि गलत स्क्रिपट चुनने वाला एक्टर..
? इन सवालों के जवाब में वरुण अर्जून कपूर का नाम लेते हैं।
बार-बार अर्जून का नाम लेने पर अनिल कपूर हंसते हुए बोलते है भतीजा है वो मेरा।

कॉफी विद करण का ये 11
एपिसोड है। इससे पहले एपिसोड में फिल्म फोनभूत की टीम शो में नजर आई थी। इस दौरान
कटरीना ने अपने मैरिड लाइफ पर भी बात की थी। वहीं, वरुण भी शादी के बाद पहली बार शो
में नजर आने वाले हैं। फैंस इस एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड है। प्रोमो वीडियो को
मिले रिस्पांस को देखकर तो यही कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।