Koffee With Karan में गौरी खान ने दी बेटी सुहाना को डेटिंग एडवाइज, बोली- एक साथ 2 लड़कों को... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan में गौरी खान ने दी बेटी सुहाना को डेटिंग एडवाइज, बोली- एक साथ 2 लड़कों को…

कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान करण की मेहमान बनने वाली

करण जौहर के फेमस
चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार
करण की गेस्ट बनकर 3
फैब्युलस लेडीज
यानि गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे आ रही हैं। ये तीनों ही एक दूसरे की काफी
अच्छी दोस्त है और उनकी बेटियां भी बेस्ट फ्रेंड्स हैं। ऐसे में इस बार कॉफी विद
करण का नया एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है जिसकी एक झलक करण जौहर ने फैंस के
साथ साझा की है। जिसमें गौरी अपनी बेटी सुहाना के लिए डेटिंग टिप्स देती दिख रही
हैं।

Koffee With Karan7: गौरी खान ने सुहाना को एक साथ दो लड़कों को डेट न करने की  दी सलाह

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने शो कॉफी विद करण सीजन 7 के लेटेस्ट एपिसोड का
एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। शो के प्रोमो में करण सहित ये चारों फ्रेंड्स
बातचीत करते नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी करण काफी मजेदार सवाल पूछते
नजर आ रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में करण शाहरुख खान की वाइफ गौरी से पूछते हैं
, वह अपनी बेटी सुहाना को एक क्या डेटिंग अडवाइज देती हैं?

करण के इस सवाल पर गौरी खान जवाब देती हैं, एक वक्त पर कभी भी दो
लड़कों को डेट मत करना
?  किंग
खान की वाइफ के मुंह से ये बात सुनते ही करण जौहर अजीब का रिएक्शन देते हुए हंसने
लगते है वहीं महीप भी गौरी की बात से एग्री होती नजर आती हैं। वहीं प्रोमों में
आगे शो के होस्ट अपनी गेस्ट गौरी से पूछते हैं
, अपनी और शाहरुख की लव
स्टोरी को उनकी कौन सी फिल्म का टाइटल देना चाहेंगी
? गौरी जवाब देती हैं, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे क्योंकि उनकी शादी भी आसान नहीं थी।

Shah Rukh Khan to Suhana on her 18th birthday: I knew you were always meant  for flying | Entertainment News,The Indian Express

सवाल-जवाब के बाद करण अपनी तीनों मेहमानों से सिलेब्रिटी को कॉल करने को बोलते
हैं। इस पर गौरी तुंरत अपने पति शाहरुख खान को फोन मिलाती है। गौरी के फोन मिलाते
ही करण बोलते हैं,
 अगर शाहरुख फोन
उठा लेंगे तो गौरी को 6 पॉइंट्स मिल जाएंगे। तभी शाहरुख अपनी वाइफ का कॉल उठा लेते
हैं और शाहरुख करण को हाय बोलते हैं।

1663579160 c32eeb90 5607 4a81 af10 5e4d1c2be2f4

1663579177 d5835a98 423d 43e8 a118 9945f5d50c5d

1663579188 32b16366 3822 498c 8f17 90460f0ab936

बता दें कि प्रोमो वीडियो को अबतक काफी सारे लोग लाइक कर चुके हैं और वीडियो
के कमेंट सेक्शन में लोगों ने कई कमेंट्स भी किए हैं। हालांकि ज्यादातर लोग किंग
खान की वाइफ गौरी को कॉफी विज करण में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं कई लोग
शाहरुख वाला सेग्मेंट देखने का इंतजार भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये
एपिसोड अब तक का बेस्ट एपिसोड होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।