Koffee With Karan 7: नए प्रोमो में आलिया ने खोले अपनी सुहागरात से जुड़े दिलचस्प राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan 7: नए प्रोमो में आलिया ने खोले अपनी सुहागरात से जुड़े दिलचस्प राज

करण जौहर का पापुलर शो ‘कॉफी विथ करण’ दर्शकों के बीच वापस आ रहा है। करण जौहर का

करण जौहर का पापुलर शो कॉफी विथ करण दर्शकों के बीच वापस आ रहा
है। करण जौहर का ये इस फेमस सेलिब्रिटी टॉक शो का ये 7वां सीजन है। कुछ दिन पहले
शो का प्रोमो रिवील किया गया था। जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स
नजर आए। अब इस शो के पहले गेस्ट यानि की आलिया और रणवीर सिंह का प्रोमो सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Karan Johar is back on the couch as he begins shooting for Koffee with Karan  Season 7 | Filmfare.com

करण जौहर ने शो
का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है
, “ठीक है, रणवीर सिंह,
आलिया भट्ट और मैं एंटरटेनमेंट के रोमांचक कप
के साथ इस सिजिलिंग हॉट न्यू सीजन के पहले एपिसोड के लिए तैयार हैं।” करन ने
इसके साथ यह भी बताया है कि
कॉफ़ी विद करन
के 7वें सीजन का पहला एपिसोड 7 जुलाई को डिज्नी
प्लस हॉटस्टार पर वेबकास्ट किया जाएगा।

Loved Alia Bhatt's cut-out mini dress in Koffee With Karan season 7 trailer  with Ranveer Singh? It costs ₹85k | Fashion Trends - Hindustan Times

सुहागरात पर आलिया ने कही ये बात- 

कॉफी विथ करण का ये प्रोमो
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसके वायरल होने की वजह
आलिया की सुहागरात से रणवीर सिंह की सेक्स प्ले
लिस्ट समेत कई टॉपिक पर डिस्कशन भी है। इस प्रोमो में करण जौहर भी अपने मजाकिया
अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वो दोनों सेलेब्रिटी गेस्ट पर एक के बाद एक चौंकाने
वाले सवाल पूछते दिख रहे हैं। वहीं
,
इसी दौरान करण आलिया भट्ट
से पूछते हैं कि
शादी के बाद आपको किस सच्चाई का पता चला?’…. इस पर आलिया भट्ट कहती हैं कि सुहागरात जैसा कुछ नहीं होता,
आप सिर्फ थके हुए होते
हैं।

Koffee With Karan S7: Alia Bhatt, Ranveer Singh, & Others Seen in Latest  Trailer

इसके बाद करण
आलिया से पूछते है कि कि उनकी सबसे अच्छी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री किसके साथ हैं वरुण
धवन या रणवीर सिंह। इस पर आलिया पति रणबीर कपूर का नाम लेती हैं तो रणवीर वहां से
उठकर चले जाते हैं। जब करण उन्हें वापस बुलाते हैं तो वे कहते हैं
, “पागल है क्या। रणबीर अच्छा डांसर है, मेरी केमिस्ट्री उसके साथ बहुत अच्छी है। अरे दोस्त के नाम पर कलंक।”

Karan Johar announces new film Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani starring Alia  Bhatt & Ranveer Singh | PINKVILLA

रणवीर और बहुत
जल्द धर्मा प्रोडकेशन की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ नजर आने वाले
हैं। फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में आएगी। रणवीर-आलिया के अलावा फिल्म में
जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।