Koffee With Karan 7: Alia Bhatt के बाद Katrina Kaif ने की सुहागरात पर बात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Koffee With Karan 7: Alia Bhatt के बाद Katrina Kaif ने की सुहागरात पर बात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में बॉलीवुड का बार्बी गर्ल कटरीना कैफ अपने

कॉफी विद करण 7 का हर
एपिसोड हिट रहा है। आलिया-रणवीर से लेकर कृति-टाइगर तक की एपिसोड की चर्चा हर तरफ
है। पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दिखाई पड़े थे। शो में आलिया ने
अपनी पर्सलन लाइफ पर खुलकर बात की थी। इस दौरान आलिया ने सुहागरात पर बात करते हुए
कहा कि सुहागरात बस एक मिथक है। रियल लाइफ में आप थके होते है। वहीं, शो का नया
प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में बॉलीवुड का बार्बी गर्ल कटरीना कैफ अपने
फोनभूत गैंग ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग दिखाई दे रही हैँ। प्रोमो में
कटरीना ने भी सुहागरात पर बात की है।

1662379641 302449735 773076794011671 5043606552785986847 n

कटरीना कैफ करण जौहर के चैट
शो में कोस्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग पहुंची थी। इससे पहले कटरीना
को पति विक्की कौशल संग शो में आने का न्योता मिला था। हालांकि बात नहीं बन सकी।
विक्की कौशल शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आ चुके हैं।

1662379665 300056462 1512317045868924 9051035414104598612 n

बॉलीवुड में
शादियों की भरमार होने के साथ सुहागरात की चर्चा कॉफी विद करण के काउच पर ना हो
,
ऐसा हो ही नहीं सकता। हाल ही में जहां आलिया
भट्ट ने सुहागरात के कॉन्सेप्ट को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया
, वहीं कैटरीना कैफ ने शादी के बाद थके हुए
जोड़ों को फॉलो करने के लिए एक बेहतर उपाय दिया।

कैटरीना ने कहा हमेशा सुहागरात होना
जरूरी नहीं है।यह एक सुहाग दिन भी हो सकता है।” ऐसे में यह कहना गलत नहीं
होगा कि सुहागरात के हाइप की वजह से संघर्ष कर रहे जोड़ों के लिए कैटरीना कैफ का
तर्क लॉजिक से भरा है।

What Katrina Kaif said about honeymoon Ishaan-Siddhant stopped talking  about...

कटरीना का ये
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग कटरीना को काफी समय बाद किसी शो
में इस तरह देखने के लिए बेताब है। शादी के बाद कटरीना कम ही जगहों पर नजर आयी
हैं। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही फोनभूत में नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।