बिग बॉस में कोएना मित्रा का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने बाथरूम में कर दिया था बंद और फिर.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस में कोएना मित्रा का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने बाथरूम में कर दिया था बंद और फिर….

बिग बॉस की कंटेस्टेंट कोएना मित्रा भी शो में अपने पूर्व रिलेशनशिप के बारे में कुछ ऐसा खुलासा

टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और अभी से नए नए खुलासे हो रहे है।  जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है घर के सदस्यों के बीच एक के बाद एक विवाद देखने को मिल रहे है लेकिन फैंस के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आ रही है।

1570275036 01

 
बिग बॉस की कंटेस्टेंट कोएना मित्रा भी शो में अपने पूर्व रिलेशनशिप के बारे में कुछ ऐसा खुलासा करती नजर आयी कि अब हेडलाइंस बन रही है। एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने खुलकर अपने पिछले रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि किस तरह उनके साथ ज्यादती हुई है। 
1570275052 02
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और दलजीत कौर के साथ कोएना को अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते देखा गया, जिसमें वह बताती हैं कि किस तरह उनका बॉयफ्रेंड उन्हें भारत छोड़कर अपने साथ तुर्की में बसने के लिए धमकाता था। 
1570275381 04
बिना अपने बॉयफ्रेंड का नाम लिए कोएना ने एक घटना का जिक्र भी किया कि एक बार उनका बॉयफ्रेंड उनके घर आया था और उसने कोएना को उनके ही बाथरूम में बंद कर दिया था, जिसके 3 घंटे बाद एक कर्मचारी की मदद से वह बाथरूम से बाहर निकल पाई थी। 
1570275390 05
इस घटना से कोएना काफी घबरा गई थीं, जिसके बाद अभिनेत्री ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद करीब तीन साल तक ‘किसी को डेट करने की उनकी हिम्मत नहीं हुई।’ 
1570275396 06
कोएना को फिल्म ‘मुसाफिर’ का गाना ‘साकी साकी’ में उनके डांस से लोकप्रियता मिली थी। ‘बिग बॉस 13’ कलर्स पर प्रसारित हो रहा है। 
1570275401 koena mitra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।