बॉलीवुड के इन धोखेबाज प्रेमी कपल के बारे में जानकर उड़ जायेंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के इन धोखेबाज प्रेमी कपल के बारे में जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

NULL

धोखा एक ऐसा शब्द है जो इंसान को पूरी तरह से तोड़ देता है। लेकिन वहीं धोखे से हर व्यक्ति दूर रहना चाहता है। धोखा देने वाले चाहे न शर्मिंदगी महसूस ना करें लेकिन धोखा खाने से वह जरूर बचना चाहते हैं। किसी सा प्यार तभी हासिल किया जा सकता है जब आप उसके उपर भरोसा कर सकें।Bollywood actress

यदि प्यार में भरोसा नहीं तो वहां प्यार कभी भी नहीं हो सकता है। इसलिए यदि आप किसी से भी प्यार करते हैं तो आपको उस पर भरोसा जरूर करना होगा। साथ ही उसका भरोसा कभी नहीं तोडऩा चाहिए। लेकिन यह बाते केवल आम व्यक्तियों के लिए ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी लागू होती है क्योंकि यहां जितना भी प्यार क्यों ना हो लेकिन उससे कहीं ज्यादा धोखा भी है।Bollywood actress

बॉलीवुड में प्यार से कहीं ज्यादा एक अच्छे पार्टनर को अहमियत दी जाती है। यदि फिर भी अच्छा जीवन साथी नहीं तो जिंदगी जीना भी काफी मुश्किल सा है। लेकिन बाद में यदि पीछा छुड़ाने की बात आती है तो इतना आसान नहीं है इन चीजों से पीछा छुड़ाना।Bollywood actress

अब यदि बात कि जाए बॉलीवुड के पूर्व प्रेमी पार्टनर को ही देख लें जब इन पार्टनर्स ने एक-दूसरे पर लगाए थे काफी गंभीर आरोप। वैसे देखा जाए तो वह बॉलीवुड के सबसे बड़े धोखेबाज पार्टनर के रूप में जाने जाते है। तो आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के इन धोखेबाज पार्टनर्स पर।Bollywood actress

शाहिद कपूर-फिल्म जब वी मेट में शाहिद और करीना के बीच प्यार का परवाना चढ़ा। इनका रिश्ता करीब तीन साल तक रहा है। इसके बाद करीना की नजदीकियां सैफ से और शाहिद की अमृता राव से बढऩे लगी। जिसकी वजह से करीना और शाहिद की आपस में मेल नहीं खाई। इतना ही नहीं शाहिद ने एक टॉक शो के दौरान करीना को धोखेबाज तक कह डाला था।Shahid Kapoor

अक्षय कुमार– कई मशहूर गानों और फिल्मों में अक्षय और शिल्पा की कैमिस्ट्री देखने को मिली। आज भले ही अक्षय अपनी जिंदगी में खुश हो लेकिन एक वक्त थ जब शिल्पा अक्षय की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करती थी। उन्होंने अक्षय के ऊपर धोखा देने का अरोप लगाया था। शिल्पा का कहना था कि अक्षय ने उनका इस्तेमाल करके उन्हें छोड़ दिया था। हालांकि वह दोनों बात करते हैं लेकिन सच यही है कि अक्षय ने शिल्पा काो धोखा दिया।

akshay

रणबीर कपूर- रणबीर और कटरीना के अफेयर के किस्से तो शादी तक पहुंचने वाले थे। कटरीना के साथ रिलेशन में होने के बावजूद भी रणबीर दूसरी एक्टे्रसेस से फ्लर्ट करते थे। कटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें ऐसे इंसान के साथ रहने में काफी डर लगता है।

ranveer

सालमानसालमान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते के बारे में तो हर कोई व्यक्ति जनता है। पर्दे पर दिखने वाली यह बेहतरीन जोड़ी जब फिल्म हम दिल दे चुके सनम में आए तो इनकी कैमिस्ट्री काफी अच्छी रही। और यही कैमिस्ट्री इनकी असल जिंदगी में भी उतरने लगी थी।salman

ऐश्वर्या को सलमान के पजेसिव नेचर से धीरे-धीरे परेशानी होनी शुरू हो गई थी। वहीं जब ऐश्वर्या ने अपने बे्रकअप का अनाउंस ऑफिशिययली किया तो सलमान को इस चीज से काफी परेशानी हुई और उन्होंने फोन पर गालियां दी और उनके ऊपर हाथ उठाया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।