जानिए क्यों ऐश्वर्या राय का नाम लेते ही भड़क गए विवेक ओबेरॉय,कहा- 'ये सब खत्म हो चुका है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए क्यों ऐश्वर्या राय का नाम लेते ही भड़क गए विवेक ओबेरॉय,कहा- ‘ये सब खत्म हो चुका है’

बॉलीवुड के एक समय के होनहार और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले विवेक ओबेरॉय एक बार फिर

बॉलीवुड के एक समय के होनहार और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले विवेक ओबेरॉय एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल एक्टर अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहा करते हैं। ये बात तो अधिकांश लोगों को पता ही होगी की एक समय पर विवेक ओबेरॉय और बॉलीवुड की डीवा ऐश्वर्या राय के बीच काफी नजदीकियां हुआ करती थी। 
1671089873 266417327 674602867230196 736268820278659242 n
ऐश्वर्या और विवेक एक समय पर एक दूसरे के काफी करीब हुआ करते थे। और उनके इस गुपचुप रिश्तें की जानकारी धीरे-धीरे सभी को होने लगी थी। लेकिन अब यही नजदीकियां काफी ज्यादा दूरियों ने तब्दील हो गयी हैं। और अब तो ऐसा हो गया है की दोनों एक दूसरे का नाम तक नहीं सुनना चाहते हैं। और ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यों की हाल ही एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कुछ ऐसे खुलासे कर दिए हैं। जिसे सुन हर किसी के होश उड़ गए हैं। 
1671089899 268494342 633835494412010 7359550499771500443 n
दरअसल एक इंटरव्यू में जब उनसे ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मैं इस बारे में बात करने जा रहा हूं क्योंकि ये सब खत्म हो चुका है.’ इंटरव्यू में इस बात का इंतजार रहा कि शायद अपनी लवलाइफ के बारे में कुछ बात करेंगे लेकिन विवेक अपने ही अंदाज में इस टॉपिक से बच निकले। 
When 'plastic heart' Aishwarya Rai called Vivek Oberoi 'immature' for  holding a press conference against Salman Khan
अपनी बात को जारी रखते हुए विवेक ओबेरॉय ने युवाओं को अपनी राय देते हुए कहा कि ‘आप लोग बस अपने काम पर पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम कीजिए और अपना 100 प्रतिशत अपने वर्क को ही दीजिए फिर आप देखेंगे कि अगर कोई भी आपको नुकसान पहुचाना चाहता है तो आपको कभी भी कोई लॉस नहीं दे सकेगा और आपके लिए आपका करियर ही सबसे पहले होना चाहिए.’
Vivek Oberoi and Aishwarya Rai | Veethi
वही विवेक ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें ‘क्रिष 3,’काल’ ,’शूटआउट एट लोखंडवाला, और ‘माया’ सहित कई हिट फ़िल्में शामिल हैं। इसी के साथ विवेक आज भी बॉलीवुड में काफी सक्रीय रहते हैं। और आज भी विवेक कई फिल्मों में अपनी अहम् भूमिका निभाती हुई नजर आती हैं। वही अब दोनों ही स्टार्स अपने लाइफ काफी ज्यादा आगे बढ़ चुके हैं। और अब दोनों हैप्पिली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।