जानिए क्यों आखिर डॉक्टर्स ने कहा- कभी डांस नहीं कर सकेंगे Hrithik Roshan, Indian Idol 13 के मंच पर पिता ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए क्यों आखिर डॉक्टर्स ने कहा- कभी डांस नहीं कर सकेंगे Hrithik Roshan, Indian Idol 13 के मंच पर पिता ने किया खुलासा

सोनी प्रसारित सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को फिल्मी दुनिया में न सिर्फ उनके बेहतरीन लुक्स बल्कि उनके कमाल-लाजवाब डांस मूव्स से लेकर बेमिसाल एक्टिंग स्किल्स तक के लिए जाना जाता हैं। जहां एक समय पर फिल्मी दुनिया में सिर्फ कपूर्स और खांस का ही बोल-बाला चला करता था उस समय पर इस परंपरा को बिलकुल बदलकर रख देने वाले एक्टर ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कदम रखकर अपनी एक अलग ही जगह बनाई थी। 
बॉलीवुड में उनके सिक्सपैक्स दीवानो की कोई कमी नहीं हैं, और डांस में तो अजतक उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया हैं। बॉलीवुड में ऋतिक रोशन को इन्हीं दोनों चीजों से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन आज आपको ये जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि एक टाइम ऐसा भी था जब डॉक्टर्स ने एक्टर को इन्हीं दोनों चीजों के लिए साफ मना कर दिया था। डॉक्टर्स का कहना था कि ऋतिक कभी भी डांस नहीं कर सकते हैं और ना ही बॉडी बना सकते हैं। लेकिन आखिर ऐसा क्यों…….?
1679982687 show set indianidol s13 ep58 26032023 landscape thumb
हाल ही में, ऋतिक के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) सोनी प्रसारित सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन के बारे में एक चौंका देने वाली बात बताई। जिसमे उन्होंने बताया कि एक समय पहले डॉक्टर ने साफ कह दिया था कि ऋतिक कभी डांस या बॉडी नहीं बना सकते हैं। हालांकि, ऋतिक ने डॉक्टर के दावों को झूठा साबित कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर्स ने ऐसा क्यों कहा था….? नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण। 
1679982915 2023 3$largeimg 1740149579
डॉक्टर्स ने ऋतिक को डांस करने से कर दिया था साफ़ मना

राकेश रोशन ने रिएलिटी शो में इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “मैं ‘कोयला’ के बाद कहानी ढूंढ रहा था कि क्या बनाऊं? किसके साथ बनाऊं? मुझे किसी ने कहा कि ‘कहो ना प्यार’ में कोई नया लड़का हो, तो अच्छा रहेगा. रोमांटिक फिल्म होगी. मैंने कहा कि हां नए लड़के की सोच रहे हैं हम. ऋतिक बड़ा हो रहा था. तो हमने कहा कि ऋतिक को ले लेंगे. वह उस समय बहुत लीन था. डॉक्टर्स ने कहा था कि आप कभी डांस नहीं कर सकते हैं, बॉडी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि आपको स्पाइनल कोर में कुछ प्रॉब्लम है, लेकिन उसने सभी को चैलेंज दिया. उसने बुक्स के साथ वर्कआउट करना शुरू कर दिया और फिर डंबल के साथ.”
फिल्म ‘कहो ना प्यार’ से चमकी थी किस्मत 
1679982760 1642141411
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कहो ना प्यार’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उनकी किस्मत रातो-रात चमक उठी। इस फिल्म को करने के बाद एक्टर को कई और फिल्मो के ऑफर आने भी शुरू हो गए और देखते ही देखते वह बॉलीवुड के स्टार बन सबके बीच एक नामी सितारा बन सामने आये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।