जानिये IIFA नाईट में सलमान खान ने क्यों कहा 'मेरे पीछे 1 आदमी है, वो है शाहरुख खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये IIFA नाईट में सलमान खान ने क्यों कहा ‘मेरे पीछे 1 आदमी है, वो है शाहरुख खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर इन दिनों अबू दाबी मे

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।  एक्टर इन दिनों अबू दाबी मे चल रहे आइफा में काफी बिजी नजर आ रहे हैं।  वही आइफा नाईट से सलमान की कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह हैं। वही इसी बीच सलमान क एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं।  जिसमे आइफा नाईट में सलमान शाहरुख़ खान का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं।  अब शाहरुख़ और सलमान की बॉन्डिंग तो फ़िल्मी जगत में सबको पता ही हैं।  अब ऐसे में इनकी दोस्ती एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। 
1654426600 285425455 390160056487658 7602481586280472856 nसलमान ने शाहरुख़ के लिए कही ये बात 
दरअसल इस आईफा में बॉलीवुड स्टार सलमान खान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान पर दिए इस बयान के बाद सलमान खान का नाम फिर से चर्चा में बना हुआ है। और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल भी हो रहा हैं। इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि मेरे पीछे एक आदमी का हाथ है और वह शाहरुख खान है। वहीं शाहरुख का घर मन्नत भी मेरे घर के पीछे है।  शाहरुख मेरे पीछे काफी समय से।  ऐसे में अब हमारा पठान और जवान रेडी है।  दरअसल ये सब बातें सलमान ने मजाकिया अंदाज में कही हैं और शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों को प्रमोट करने का नया तरीका निकाला है।
1654426632 salman khan pathan srkसलमान ने शाहरुख़ की फिल्म को किया प्रमोट 
1654426693 qp69rjj5 srk salman 1
वही हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया था।  जिसके बाद बिना देरी किए सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शाहरुख़ के फिल्म की टीज़र को पोस्ट किया। वही दोनी की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं हैं।  चाहे वो ऑन स्क्रीन दोस्ती हो या ऑफ स्क्रीन दोनों एक दसूरे की मदद के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते हैं। वही अभी हाला ही में शाहरुख़ और सलमान एक दूसरे के फिल्म में कैमियों रोल करते हुए भी नजर आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।