जानिए, क्यों नहीं छोड़ते सलमान अपना बांद्रा वाला फ्लैट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए, क्यों नहीं छोड़ते सलमान अपना बांद्रा वाला फ्लैट?

NULL

सलमान खान फिल्म जगत के दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान और सुशीला चरक के बेटे हैं। हाल ही में बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन करने रिएलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ के सीजन-6 में अपने भाई सोहेल खान के साथ पहुंचे थे।

salmaan tublight

शो के दौरान एक बच्चे ने सवाल किया सलमान आप आसानी से आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, फिर भी आप फ्लैट में क्यों रह रहे हैं? सलमान ने कहा, “मुझे आलीशान बंगले के बजाय अपने बांद्रा के एक फ्लैट में रहना अच्छा लगता है, क्योंकि उस फ्लैट के ऊपर वाले हिस्से में मेरे माता-पिता रहते हैं।”

salman in bandra

“इस पूरी इमारत में रहने वाले लोग एक परिवार की तरह ही हैं। जब हम छोटे थे, तब सारे बच्चे नीचे वाले बगीचे में एक साथ खेलते थे और कई बार तो वहीं पर सो जाया करते थे। मैं आज भी उसी फ्लैट में रहता हूं क्योंकि उस घर से जुड़ी हमारे पास अनगिनत यादें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।