जानिए सनी लियोनी के ख़िलाफ़ क्यों लोग कर रहे है , शिकायत दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए सनी लियोनी के ख़िलाफ़ क्यों लोग कर रहे है , शिकायत दर्ज

NULL

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लिओनी एक बार फिर मुसीबत में घिरती नज़र आ रही है। मामला एक विज्ञापन से जुड़ा है जिसपर लोग धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप उनपर लगा रहे है। बॉलीवुड में सेक्स सिम्बल के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली सनी भारत में मैनफोर्स कंडोम की ब्रांड अम्बेस्डर है और पहले भी इस कंपनी के विज्ञापनों पर बवाल मच चुका है।

1 732कंडोम ब्रैंड मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि के त्योहार पर केंद्रित एक होर्डिंग इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहा है। इस होर्डिंग में सनी पारम्परिक पहनावे में और हाथों में डांडिया लिए नजर आ रही है लेकिन इनकी तस्वीर के नीचे मैनफोर्स कंपनी का विज्ञापन भी है।

2 440सनी लियोनी के साथ मैनफोर्स का लोगो और ‘प्ले, लव और नवरात्रि’ की टैगलाइन लोगों को भड़का रही है। ‘खेलो मगर प्यार से’ की टैगलाइन के साथ वडोदरा सहित गुजरात के कई स्थानों पर लगाये गये इन होर्डिंग की वजह से न केवल गुजरात के लोग भड़क उठे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे आड़े हाथों लिया गया।

https://twitter.com/tiwaridiwakar_/status/909771215572631554

आप जानते ही होंगे की नवरात्रों को पूरे देश में एक पावन पर्व के तौर पर मनाया जाता है तो लोगों का गुस्सा जायज़ है। कंपनी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है की उनका मकसद केवल जागरूकता फैलाने की और था पर लोग इसका गलत अर्थ निकाल रहे है।

लोगों ने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी गंभीर प्रतिक्रियां दी है और हर कोई तुरंत इन होर्डिंग्स को हटाने की बात कर रहा है। कई सामाजिक संगठन भी इस मामले में विरोध कर रहे है।

3 397सनी लियोनी ने इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन सबसे ज्यादा वही इस मामले पर ट्रोल की जा रही है। कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखे शिकायती पत्र में लिखा, त्योहार के मौके पर गुजरात के अधिकतर शहरों में मैनफोर्स के ऐसी होर्डिंग्स सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।