जानिए क्यों मलाइका को कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया,सेल्फ मेड हैं वो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए क्यों मलाइका को कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया,सेल्फ मेड हैं वो

मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में बानी रहती हैं।एक्ट्रेस के अकसर

मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में बानी रहती हैं।एक्ट्रेस के अकसर रिलेशनशिप के भी चर्चाए सुर्ख़ियों ने बना रहता हैं। अभी हाल ही में मलाइका भीषण एक्सीडेंट से ठीक होकर काम पर वापसी कर ली हैं।  लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ  की बात करने जा रहे हैं। दरसअल मलाइका की शादी साल 1998 में एक्टर अरबाज़ खान से हुई थी। यह शादी पूरे 19 साल चली जिसके बाद अरबाज़ और मलाइका का तलाक हो गया था। मलाइका को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है।  और  फिल्म ‘दिल से’ का सॉन्ग ‘छईयां-छईयां’ हो या फिल्म ‘दबंग’ का आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम’ मलाइका का जादू दर्शकों पर बखूबी चला था। हालांकि, बावजूद इसके मलाइका को एक बार कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया बल्कि वो सेल्फ मेड हैं।  
1650958863 1234681 fotojet 2022 03 29t175826.439
सलमान को लेकर मलाइका ने कही बड़ी बात 
दरसअल बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से फेमस राखी सावंत ने एक बार कहा था कि सलमान खान की फैमिली से जुड़े होने के कारण मलाइका के ऊपर ‘आइटम गर्ल’ का ठप्पा नहीं लगा था लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा मौके इसलिए मिले क्योंकि वो खान फैमिली से जुड़ी हुई थीं। 
1650958898 1006382 salman malaika
राखी सावंत के बयान पर भड़की थी मलाइका 
वही राखी सावंत के इस बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए मलाइका ने कहा था, ‘यदि ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में आइटम नंबर करना चाहिए, खासकर उनमें जिन फिल्मों में सलमान का स्पेशल अपीयरेंस रहता है’ वही मलाइका ने आगे कहा कि, ‘सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है बल्कि मैं सेल्फ मेड हूं’ . वही अब जब मलाइका ने खान परिवार से खुद को पूरी तरह से अलग कर दिया हैं।  और अब वो परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अपना नाम जोड़ते हुए नहीं सुनना चाहती हैं। 
1650958946 malaika arora khan arbaaz khan file divorce वेल अब दोनों की कपल अरबाज़ खान और मलाइका दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सैटल हो गए हैं। मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं तो वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।