जानिए 'लकी' एक्ट्रेस Sneha Ullal ने क्यों कहा काम के लिए सलमान खान को इस्तेमाल नहीं करती हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए ‘लकी’ एक्ट्रेस Sneha Ullal ने क्यों कहा काम के लिए सलमान खान को इस्तेमाल नहीं करती हूं

सलमान इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी को लांच करते रहते हैं।सलमान खान ने शोबिज में काफी

बॉलीवुड के फरिश्ता कहे जाने वाले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे की सलमान इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी को लांच करते रहते हैं। और इस इंडस्ट्री में अपने दोस्तों को सबसे ज्यादा आगे बढ़ाने में किसी का हाथ हैं तो वो हैं भाईजान। दरअसल सलमान ने सच ही कहा हैं की एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता। कुछ ऐसे ही कमिटमेंट्स को पूरा करने के चक्कर में सलमान खान ने शोबिज में काफी सेलेब्स को पैर जमाने में हेल्प की हुई है। और उन्ही में से एक हैं स्नेहा उलाल। 
1663753533 302386085 171735472093508 4847989639668311698 n
दरअसल इंटरनेट पर इन्हें ऐश्वर्या राय का हमशक्ल भी कहा जाता हैं। अभी भी याद नहीं आया तो आपको बता दे की स्नेहा उलाल ने साल 2005 में आई फिल्म ‘लकीः नो टाइम फॉर लव’ में सलमान खान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी। लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस का क्रेज लोगों के दिलों-दिमाग में पूरी तरह से छा गया था। साथ ही बल्कि तेलुगू इंडस्ट्री में स्नेहा उलाल ने भरपूर काम किया। 
1663753624 244489401 1953889274770437 4969363755482502561 n
लेकिन इसके बाद स्नेहा कही गायब सी ही हो गयी। वही अभी हाल ही में स्नेहा में को मुंबई में स्पॉट किया गया हैं। जहां पैपराजी ने उनसे पूछा की क्या वह अपने दोस्त और को-स्टार सलमान खान के टच में हैं? इसपर स्नेहा उलाल ने बेहतरीन जवाब देते हुए कहा की जैसा की आप सभी लोग सोचते हैं कि सलमान के साथ अगर कुछ भी रिश्ता हो तो वह काम से जुड़ा ही हो सकता है। 
1663753561 240731933 181961034029681 4525883661446642626 n
हर कोई यह सोचता है कि सलमान खान सभी की मदद करते हैं। सलमान करते भी हैं…अगर बात करनी है तो इसपर करें कि वह किसी को प्रमोट क्यों नहीं करते? वह किसी को प्रोत्साहित क्यों नहीं करते? मेरे साथ उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। मैंने हमेशा उनकी इज्जत की है, बतौर दोस्त। और मैं यह हमेशा करूंगी।  मैं अपने दोस्तों को काम के लिए इस्तेमाल नहीं करती हूं। 
1663753573 271607278 968773037386087 3582303873130473013 n
वही स्नेहा का ये जवाब सुनने के बाद इंटरनेट पर हंगामा सा मच गया हैं। वही सलमानखान  के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर इन दिनों छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग्ग बॉस की तैयारियों में व्यस्त हैं। हर सीजन की तरह बिग्ग बॉस का ये सीजन भी सलमान ही होस्ट करेंगे। 
1663753690 245678888 241068014743529 1913550993304698384 n
साथ ही सलामन के पास इस वक़्त कई फ़िल्में भी लाइन में हैं। जिसमे एक अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी है, जिसका नाम ‘किसी का भाई, किसी की जान’ है।वही सलमान की टाइगर 3 भी अभी लाइन में ही हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।