जाने सिद्धार्थ मल्होत्रा से क्यों नाराज हैं कियारा आडवाणी? एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिख दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाने सिद्धार्थ मल्होत्रा से क्यों नाराज हैं कियारा आडवाणी? एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिख दी ये बात

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे। ‘शेरशाह’फिल्म को आज एक साल

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे। वही जिनकी रिलेशनशिप की खबरे तो आ रही हैं।  लेकिन खबरों पर मुहर नहीं लग पा रही हैं। वही दोनों की जोड़ी सबसे सबसे ज्यादा फिल्म में पसंद की गयी थी। उस फिल्म को आज एक साल हो गए हैं। जी हाँ हम यहां किसी और फिल्म की नहीं बल्कि ‘शेरशाह’ की बात करे हैं। फिल्म का तो एक साल हो गया हैं।  लेकिन ना जाने क्यों ऐसे में कियारा सिद्धार्थ से नाराज चल रही हैं।  तो अब एक्ट्रेस के नाराजगी के पीछे का कारन क्या हैं, ये जानने के लिए तो आपको हमारी ये पूरी रिपोर्ट देखनी पड़ेगी। 
1660298342 232933506 985184302315604 4339517747183827018 n
दरअसल कियारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग करते हुए एक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा तू बातें तो बड़ी बड़ी करता है, लेकिन तू भी ‘आउट ऑफ साइट, आउट ऑफ माइंड’ टाइप का बंदा निकला।’वही इसके जवाब में सिद्धार्थ ने लिखा ‘आए सरदारनी मुझे न सब याद हैं,भूल ही नहीं सकता,आज 6 बजे मिलने आजाऊंगा। 
1660298358 capture
12 अगस्त को, शेरशाह ने अपनी रिलीज को एक साल पूरा कर लिया है और इसे स्पेशल बनाने के लिए सिद्धार्थ ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “एक फिल्म, एक साल, एक कहानी जिसने हम सभी को प्रेरित किया! इस फिल्म के लिए आपके प्यार, समर्थन और तारीफ ने काफी कुछ कह दिया, जो मैं जोड़ना चाहता हूं, # 1 साल का शेरशाह और “ये दिल मांगे मोर’

वही सिद्धार्थ और कियारा को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता हैं। साथ ही दोनों को कई बार वेकेशन पर एक साथ जाते हुए भी देखा गया हैं।हालाँकि कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरे भी सामने आ रही हैं।  

1660298419 236992548 2901029293477258 3693196916705010426 n
और कहा जा रहा तह की दोनों अलग हो गए हैं। लेकिन अब कियारा के इस पोस्ट से फैंस के मन को काफी शान्ति मिली हैं।  और ऐसा कहा जा रहे हैं की ये दोनों अभी भी ‘दो दिल एक जान हैं’। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।