सब टीवी पर प्रसारित होने वाला फेमस कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहा हैं। सीरियल जितना अपने कहानियों से चर्चित है उतना ही ज्यादा सीरियल में अपना किरदार निभाने वाले स्टारकास्ट से भी। हालांकि सीरियल काफी समय से डाउन चल रहा था और इसके पीछे की वजह थी की सीरियल के कई फेमस स्टारकास्ट इसे अलविदा कहते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब इस सीरियल में एक और दमदार एंट्री हुई जिसकी चर्चाएं हर जगह की जा रही हैं।
दरअसल अभी-अभी सीरियल में जिस कास्ट की एंट्री हुई हैं वो है सीरियल की जान और दया, जेठालाल का बीटा टप्पू की। जी हां हाल ही में पुराने टप्पू ने इस सीरियल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब नीतीश भलूनी इस सीरियल में नए टप्पू का किरदार निभाने जा रहे हैं। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार काफी अहम है, जिसमें अब तक जो भी नजर आया। वह फैंस के बीच छा गया।
बीते कुछ सालों से राज अनादकट टप्पू का किरदार निभा रहे थे लेकिन उन्हें नीतीश भलूनी ने रिप्लेस किया है।नीतीश भलूनी महज 25 साल के हैं, जिन्होंने अपने करियर में सक्सेस की तरफ कदम रख दिया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ने के बाद नीतीश की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगेगी।
नितीश ने टीवी जगत में कदम रखने से पहले थिएटर में भी काम किया हैं। णनीतिश अपने एक्टिंग के साथ-साथ ही अपने गुड लुक्स के लिए भी काफी ज्यादा जाने जाते हैं। नितीश के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई हॉट और स्मार्टनेस से भरपूर फोटोज डली हुई हैं।
नीतीश को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे ज्यादा समय नहीं हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर ने से पहले वह साल 2021 में ऑन एयर हुए सीरियल मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे। सीरियल में उन्होंने सरांश का किरदार निभाया था।