Laughter Chefs Season 2 का जानें कौन बना Winner और किसके हाथ लगी मायूसी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Laughter Chefs Season 2 का जानें कौन बना Winner और किसके हाथ लगी मायूसी?

आखिर किसके हाथ लगी लाफ्टर शेफ्स की ट्रॉफी

टीवी का मशहूर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चुका है। फिनाले एपिसोड के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शो के विनर का नाम लीक होने का दावा किया गया है।

टीवी का मशहूर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ (Laughter Chefs 2) अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चुका है। शो के फिनाले वीक में दर्शकों का एक्साइटमेंट अगल ही लेवल पर है पर है और हर कोई यह जानने के लिए बेसब्र है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होने वाली है। इस शो में कॉमेडी और कुकिंग का अनोखा मेल देखने को मिला, जिसमें छोटे पर्दे के कई बड़े सितारे एक-दूसरे से मुकाबला करते नजर आए। भारती सिंह के शानदार होस्टिंग वाले इस शो में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, रीम शेख और करण कुंद्रा जैसे पॉपुलर चेहरे शामिल रहे।

कौन बना विनर

फिनाले एपिसोड के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शो के विनर का नाम लीक होने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी ने ‘लाफ्टर शेफ 2’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। खास बात यह है कि इस जोड़ी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और अब बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है।

Laughter Chefs Season 2

कौन बना रनर-अप

सूत्रों की मानें तो इस सीजन के फर्स्ट रनर-अप एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने हैं, जबकि सेकंड रनर-अप रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की जोड़ी रही। यह जानकारी सोशल मीडिया के कुछ फैन पेज और इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए सामने आई है, हालांकि चैनल की तरफ से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

दोस्त के साथ One Night Stand ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हो गई थी प्रेग्नेंट, कहा – “अकेले जाकर अबॉर्शन…”

पहले सीजन में कौन था विनर

इस जीत के साथ अली गोनी ने शो की ट्रॉफी दूसरी बार अपने नाम की है। इससे पहले ‘लाफ्टर शेफ’ के पहले सीजन में भी अली गोनी ने राहुल वैद्य के साथ जीत हासिल की थी। इस बार उन्होंने रीम शेख के साथ जोड़ी बनाई और दोनों ने शानदार कुकिंग और कॉमेडी से दर्शकों के दिल जीत लिए। ‘लाफ्टर शेफ 2’ के फिनाले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह टेलीकास्ट होने वाला है। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स ने न सिर्फ अपने कुकिंग स्किल्स दिखाए, बल्कि अपने मजाकिया अंदाज से भी खूब एंटरटेन किया। भारती सिंह की कॉमिक टाइमिंग ने भी शो में चार चांद लगा दिए।

‘पति-पत्नी और पंगा’ शो

शो के खत्म होने के बाद अब कलर्स टीवी पर जल्द ही नया रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ शुरू होने वाला है। इस शो में टीवी की कई मशहूर जोड़ियां अपने रियल लाइफ पार्टनर्स के साथ हिस्सा लेंगी। हिना खान, अंकिता लोखंडे, अविका गौर, देबिना बनर्जी और स्वरा भास्कर अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ नए शो में नजर आएंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘लाफ्टर शेफ 2’ के बाद यह नया शो दर्शकों को कितना पसंद आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।