जानिएं क्या होगा आगे? जब 'भाभी जी घर पर है' में भटकती आत्मा के साए में घिरेंगी अंगूरी भाभी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिएं क्या होगा आगे? जब ‘भाभी जी घर पर है’ में भटकती आत्मा के साए में घिरेंगी अंगूरी भाभी

NULL

इन दिनों सबके दिलो पर राज करने वाला टीवी शो भाभी जी घर पर है ने खूब धूम मचा रखी है। इस टीवी शो को बहुत लोग पसंद करते हैं। भाभीजी घर पर है कॉमेडी टीवी शो में से एक है। इस टीवी के सभी कलाकार ऑडियंस को हंसाने में जारा सी कमी नहीं छोड़ते । फिर वो अंगूरी भाभी हो यह फिर अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी हो। यह सीरियल कानपुर के बाबू पुरवा कालोनी के लोगों के उपर बना हुआ है।

3 406

 इस सीरियल के हर किरदार अपने आप में दिलचस्प है। रोजना दर्शक इस शो में तमाम कहानियों से रुबरु होते हैं। जो उनको काफी ज्यादा पसंद भी आती है। अब आपको बता दें कि शो में एक नई ट्वीस्ट आया है अब आपको अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी आत्रे वैसे नहीं दिखेंगी जैसे की वह हमेशा दिखती है।

8 63

अब वह एक भटकती आत्मा के रूप में दिखाई देंगी। विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ में निभाए गए किरदार से प्रेरित यह किरदार एक ठकुराइन की आत्मा का है, जो अंगूरी भाभी के अंदर समा जाती है।

5 252

इस नए किरदार के बारे में शिवांगी ने बताया कि , “मेरे लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि ऐसी भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई थी। ठकुराइन उर्दू में बात करती है और मुझे यह सीखनी पड़ी। इसके अलावा, मुझे इस किरदार में अंगूरी के किरदार से बिल्कुल अलग दिखना है।” अभिनेत्री ने कहा कि ठकुराइन का किरदार 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलइय्या’ में विद्या द्वारा निभाए गए मंजुलिका के किरदार से काफी मिलता-जुलता है।

4 415

6 158

शिवांगी ने यह भी कहा कि इस किरदार की सबसे बड़ी चुनौती तो यह है कि इसकी आवाज बहुत भारी है और उनकी जो असली आवाज से वो बहुत सोफ्ट है। यह उनकी रियल लाइफ से काफी अलग है। इस किरदार के लिए वह घंटो-घंटो तक अभ्यास करती हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वह अपने इस नए किरदार में कितनी सफलता पाती हैं।

2 509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।