नागिन फेम सायंतनी घोष का बॉडी शेमिंग पर छलका दर्द, भद्दे कमेंट कमेंट्स सुन हुई दुखी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागिन फेम सायंतनी घोष का बॉडी शेमिंग पर छलका दर्द, भद्दे कमेंट कमेंट्स सुन हुई दुखी

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते पर टेलीविजन कि दुनिया में अपनी एक खास

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर टेलीविजन कि दुनिया में अपनी एक खास पहचान कायम की है। हालांकि, बाकि दूसरों स्टार्स की तरह उन्हें भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब स्ट्रगल करना पड़ा है। खैर,  हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें बॉडी शेमिंग से जूझना पड़ा और इसकी वजह से उन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ा।
1647079429 23
टीवी एक्ट्रेस हो या बॉलीवुड दोनों को ही कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ जाता है। वहीं  कुछ लोग इस पर खुलकर बात कर लेते हैं तो कुछ इस पर बोलने से कतराते हैं।  सोशल मीडिया पर कलाकारों के लाखों चाहने वाले होते हैं, तो ऐसे में फैंस भी कई बार अपने पसंदीदा स्टार्स के स्ट्रगल के बारे में जानना चाहते हैं। इस बीच हाल ही में सयंतनी घोष ने बताया कि टीनेज में वह कई बार बॉडी शेमिंग का सामना कर चुकी हैं। यही नहीं एक्ट्रेस ने खुलासा किया टीनेज में ब्रेस्ट साइज पर खूब बॉडी शेम किया गया है।  
1647079443 22
अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस का ये दर्द झलका। सायंतनी घोष ने कहा, मुझे जितना याद है तो मैंने टीनेज से ही ऐसे कॉमेट्स का सामना किया है। तब में यह सबकुछ सुनकर बहुत डर जाती थी। सायंतनी घोष ने ब्रेस्ट साइज पर कमेंट्स सुनने को लेकर कहा कि एक महिला ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा सीना सपाट नहीं है। तुम तो काफी ठीक-ठाक हो। तुम्हारे ब्रेस्ट साइज को देखकर ऐसा लगता है कि तुम काफी सेक्स करती है ना। सायंतनी ने आगे बताया कि तब मुझे समझ नहीं आया था कि उनका क्या मतलब था। तब मैं वर्जिन थी। मुझे लगता था ये क्या हो रहा है। जाने-अनजाने ही ये सब चीजें डरावनी लगती थीं।
1647079503 24
साथ ही एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात की। एक्ट्रेस खुलासा किया कि एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता ने एक बार सुझाव दिया था कि उसे उसके साथ कुछ समय बिताना चाहिए ताकि वह उसे एक भूमिका के लिए ‘प्रशिक्षित’ कर सके।  एक्ट्रेस ने बताया वो प्रोड्यूसर उनकी ताकत और कमजोरियों दोनों से अच्छे से वाकिफ था। इसके बाद उस प्रोड्यूसर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें एक साथ अधिक समय बिताना चाहिए और एक-दूसरे को जानना चाहिए। बता दें, सायंतनी घोष ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर एक नोट भी दिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक शख्स ने उनसे उनके ब्रेस्ट का साइज पूछा। हालांकि, सायंतनी ने उस शख्स को करारा जवाब भी दिया।
1647079526 26
वहीं सायंतनी घोष के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल में अपना जादू चला चुकीं हैं। वह नागिन और संजीवनी में दिखाई दी। इसके अलावा, वह नच बलिए और बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बता दें कि सायंतनी घोष साल 2021 में ही अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी  के बंधन में बंधी हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।