सब हैरान रह जाएंगे अमरीश पुरी के बेटे की यह फोटो देख कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब हैरान रह जाएंगे अमरीश पुरी के बेटे की यह फोटो देख कर

NULL

यदि 90 के दशक के विलेन कि बात की जाए तो इनके जैसा किरदार आज शायद ही कोई कर पाए उनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बनाया। विलेन बनकर भी वह लोगों के दिलो में अपनी एक अच्छी छवि हासिल किए हुए थे। उन्ही में से एक सबसे मशहूर नाम है अमरीश पुरी का।

Amrish Puri

बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेतेओं के फिल्मों मेंं विलेन के नाम से जाने जाने वाले अमरीश पुरी की मृत्यु साल 2005 में हुई थी लेकिन उनके द्वारा निभाया गया हर एक रोल काफी काबिले तारीफ था अमरीश पुरी ने अपने बॉलीवुड कैरियर में एक से बड़कर एक सुपहिरट फिल्मों में काम किया है।

Amrish Puri

अमरीश पूरी मोगेंबो के नाम से जाने वाले अमरीश पूरी का यह डॉयलॉग बच्चो-बच्चो के मुंह पर आज तक है जब मिस्टर इंडिया रिलीज हुई तो सही मायनों में अमरीश पुरी ने भारतीय सिनेमा में खलनायिकी की एक अलग ही धूम मचा डाली थी। Amrish Puri

जानेमाने अभिनेता अमरीश पुरी आज हमारे बीच जिंदा नहीं हैं लेकिन उनकी किरदार आज भी जिंदा है। उन्‍होंने अपनी खलनायकी से करोड़ो दर्शकों के दिलों में राज किया। अमरीश पुरी ने अपने कैरियर में हर तरह के किरदार निभाये जहाँ एक तरफ मिं इंण्डिया, नगीना और राम लखन जैसी मूवीज में विलेन का बेहतरीन किरदार निभाया तो वहीं दूसरी तरफ हकीकत, बादल और घातक जैसी मूवीज में चरिर्त अभिनेता का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोङी अाज हम अापको अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी की एक फोटो दिखायेंगे जिसे देख कर आप भी थोड़ा दंग रह जाएंगे।

Amrish Puri

तो आइए दिखते हैं आपको अमीरश पुरी के बेटे की कुछ तस्वीरें आपको बता दें कि अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी इनको प्यार से राजू भी बुलाते हैं। राजीव इनते महान अभिनेता के बेटे होने के बाद भी लाईमलाईट से बिल्कुल दूर रहते हैं और काफी साधारण सा जीवन जीते हैं।

Amrish Puri

राजीव पुरी भी आपने पिता अमरीश पुरी की तरह ही कुछ-कुछ दिखते हैं। लेकिन उनके पिता इतने बड़े स्टार होने के बावजूद भी राजीव ने बॉलीवुड में कभी अपना लक नहीं आजमाया यह बात जानकर हर कोई हैरान रह जाता है।

Amrish Puri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।