अंबानी की पार्टी में जब सस्ती स्कर्ट पहन पहुंच गई आलिया,सिर्फ इतनी थी कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंबानी की पार्टी में जब सस्ती स्कर्ट पहन पहुंच गई आलिया,सिर्फ इतनी थी कीमत

NULL

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अभी कुछ दिनों पहले ही लंदन के मेयर सादिक खान के लिए अपने घर में एक गैंड पार्टी रखी। जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार शामिल हुए थे। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन,कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट।Ambani party

अलग-अलग अंदाज में पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई। पार्टी में सबकी नजरें फ्लोरल साड़ी पहन कर पहुंची कैटरीना कैफ पर टिकी रहीं। वहीं लंदन के मेयर सादिक खान ने कैटरीना की तारीफ भी की। लंदन के मंयर कल ही भारत पहुंचे थे।Ambani party

सादिक के लिए रखी गई पार्टी को करन जौहर ने होस्ट किया जिसमें उनका साथ आकाश अंबानी और मिलिंद देवरा ने भी दिया। बता दें कि सादिक खान तीन भारतीय शहरों मुंबई, दिल्ली और अमृतसर के आधिकारिक दौरे पर हैं। मुकेश अंबानी द्वारा दी गई पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का अंदाज अलग ही नजर आया। हर कोई अलग ड्रेस में नजर आ रहा था।Ambani party

वैसे तो बॉलीवुड के सितारे डिजाइनर और महंगी डैसेस के साथ ही पार्टियों में शामिल होते हैं सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही बल्कि उनके किड्स भी एक से एक महंगी ड्रेसेस पहनते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में अंबानी की होस्ट की गई इस गै्रड पार्टी में बॉलीवुड की सबसे स्टाइल के लिए जाने जाने वाली आलिया भट्ट एक सस्ती सी ड्रेस पहन इस पार्टी में चली गई।Ambani party

आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी होगी कि आलिया की इस स्कर्ट और टैंक टॉप की कीमत मात्र 4 हजार रुपए है। आलिया द्वारा पहनी गई स्कर्ट मल्टी कलर थी। इस लैगकट स्कर्ट के साथ आलिया ने ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहना था। Ambani party

यदि इस ड्रेस के अलावा आलिया के फिल्मी कैरियर के बारे में बात की जाए तो आलिया की अगामी फिल्म राजी है। जो 2018 में रिलीज होगी।Alia Bhatt

अपने 5साल के कैरियर में आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर  ‘ (2012), ‘हाईवे’ (2014), ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनियां’ (2014), ‘शानदार’ (2015), ‘उड़ता पंजाब’ (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।