शादी के तकरीबन 26 सालों बाद भी बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahrukh Khan और गौरी खान आज भी एक साथ हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि ये लंबा सफर आसान रहा है। एक वक्त ऐसा भी था जब जब शाहरुख खान और गौरी खान के बीच वो आ गई थी। जानिए फिर क्या हुआ।
लेकिन शाहरुख और गौरी के रिश्ते में तब मुश्किले आई जब शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा के अफेयर होने की खबरें सामने आई थी। एक समय ऐसा भी था जब Shahrukh Khan प्रियंका चोपड़ा के प्यार में इतना पागल हो गए थे कि वह उन्हें बाकी हीरोइनो से ज्यादा तरजीह देने लगे थे।
फिल्म डॉन 2 के बाद अपने घर मन्नत पर पार्टी रखी
यहां तक कि Shahrukh Khan प्रियंका को बाकी प्रोड्यूसरों को रिकमेंड करने लगे थे। लेकिन हैरानी की बात तब हुई जब शाहरुख ने अपनी फिल्म डॉन 2 के बाद अपने घर मन्नत पर पार्टी रखी और उसमें गौरी ने प्रियंका चोपड़ा को भी बुलाया । वहां पर गौरी के इस कदम पर सारे के सारे काफी ज्यादा शॉक में थे। उन्हें दूसरा झटका तब मिला जब उन्होंने प्रियंका और गौरी को एक-दूसरे के साथ खूब गपशप करते हुए देखा।
उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये तो पता नहीं चल पाया लेकिन इसके बाद प्रियंका ने शाहरुख से दूरियां बनानी शुरु कर दी औऱ Shahrukh Khan भी संभल कर चलने लगे। जानकारों का कहना है कि उस बातचीत में गौरी ने प्रियंका को अपने पति से दूर रहने की धमकी भरी चेतावनी प्यार-प्यार में दे डाली।
दूसरी तरफ ये नज़ारा सभी को चौकाने वाला था खासकर उन्हें जो Shahrukh Khan और गौरी के रिश्ते के बीच दरार आने का इंतज़ार कर रहे थे और शाहरुख के साथ प्रियंका के अफेयर को खूब चटखारे लेकर देख रहे थे।
एक वक्त ऐसा भी आया जब Shahrukh Khan और प्रियंका के बीच बढती नज़दीकियां गौरी को परेशान करने लगीं। उन्होंने अब अपने-आपको सभी से दूर कर लिया यहां तक कि एक-दो इवेंट्स में वो शाहरुख के बिना भी नज़र आईं।
दरअसल वह शाहरुख को यह एहसास करा रही थी कि वह काफी जल्दी ही घर परिवार में वापस आ गए हैं। और वह हुआ भी गौरी का यह कदम Shahrukh Khan को प्रियंका से दूर ले गया और शाहरुख को फिर से गौरी के नजदीक ले आया।
लेकिन गौरी का यह कदम किसी को समझ नहीं आया लेकिन शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के लिए ये एक अल्टीमेटम था जिसे गौरी ने एक समझदार पत्नी की तरह निभाया।