आखिरकार 4 साल लगातार इंकार करने के बाद दलजीत कौर क्यों बनी बिग बॉस 13 का हिस्सा,जानिए जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिरकार 4 साल लगातार इंकार करने के बाद दलजीत कौर क्यों बनी बिग बॉस 13 का हिस्सा,जानिए जवाब

टीवी रियलिटी बिग बॉस 13 में अपनी एंट्री के साथ ही दर्शकों का दिल जीतने वाली टीवी जगत

टीवी रियलिटी बिग बॉस 13 में अपनी एंट्री के साथ ही दर्शकों का दिल जीतने वाली टीवी जगत का जाना-माना चेहरा दलजीत कौर ने अब यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि वो इस शो की सबसे दमदार प्रतियोगी में से एक हैं। शो में जिस तरह के जोश के साथ दलजीत ने एंट्री की उसे देखकर शायद सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद पर लगाम नहीं लगा सके। 
1569923468 daljeet
मजे की बात यह है कि इस बार बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने वाली दलजीत कौर करीब 4 सीजन से लगातार शो के मेकर्स को मना करती रहीं थीं। हालांकि इस बार उन्होंने शो के लिए हां कह दिया। 
1569923394 salman khan
इस बार दलजीत क्यों बनी बिग बॉस का हिस्सा?
पिछले चार सीजन बिग बॉस के प्रस्ताव ठुकराने वाली दलजीत ने बताया कि अगर सही कहूं तो मुझे शो में आने के लिए पूरे 4 साल लग गए हैं। मुझे शो के मेकर्स ने 4 बार पहले भी प्रस्ताव दिया और आखिरकार अब जाकर मैंने बिग बॉस में एंट्री करने के लिए हां बोला। 
1569923687 65713133 494731791282528 4121675132055931937 n
मैं शो में आने से डरती थी क्योंकि मुझे अपने बेटे से महीनों तक दूर रहना पड़ता और यह मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं देखना चाहती हूं कि मैं कितनी स्ट्रॉन्ग हूं ? और मैं बिग बॉस में रहकर कैसा परफॉर्म करूंगी। 
1569923547 daljeet (3)
दलजीत ने आगे कहा मैं अपने बेटे से कभी भी दूर नहीं रही हूं और यह पहली बार है जब मैं इतने महीनों तक उससे दूर रहने वाली हूं, वर्ना मैं और मेरा बेटा सिर्फ  2 से 3 दिन तक ही एक-दूसरे से दूर रहे हैं। मुझे ऐसा लग रहा है यह शो मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है।
1569923532 daljeet (2)
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा यहां  पर प्लान करके आते हैं लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। मेरी समझ से यह बात परे है  कि घर में आपको अलग-अलग लोग मिलने वाले हैं तो भला आप पहले से कैसे प्लान कर सकते हैं? इस शो में मैं केवल अपने आपको ही लोगों के सामने पेश करूंगी और यही मेरा बिग बॉस के लिए किया गया हुआ प्लान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।