कैमरे से लेकर साफसफाई और खाने तक, जानिये बिग बॉस के घर के अंदर के कुछ बेहद खास राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैमरे से लेकर साफसफाई और खाने तक, जानिये बिग बॉस के घर के अंदर के कुछ बेहद खास राज़

घर के अंदर कितने कैमरा लगे है या फिर घरवालों को हर हफ्ते कपड़े कौन देता है। हम

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 भी हर बार की तरह इस बार भी विवादों के साथ साथ कई ट्विस्ट – टर्न लेकर आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस के घर को लेकर दर्शकों के मन में काफी सवाल होते है, जैसे क्या शो स्क्रिप्टेड है या फिर सचमुच घर के सदस्य आपस में भिड़ जाते है।  घर के अंदर कितने कैमरा लगे है या फिर घरवालों को हर हफ्ते कपड़े कौन देता है। हम आज आपके लिए कुछ इसी तरह के सवालों के जवाब लेकर आये है जो बिग बॉस के घर के कई राज़ आपने सामने खोलेंगे। 
क्या बिग बॉस के घर में पार्लर की सुविधा मिलती है ?

1573805616 10
घर में मौजूद सेलिब्रिटी सदस्य खूब सजे धजे नजर आते है पर आपको बता दें इन्हे कोई पार्लर की सुविधा नहीं मिलती। घर के सदस्यों में ज्यादातर मेकअप करने में माहिर होते है और आपस में एक दुसरे की मदद से भी इनका काम आसानी से चल जाता है। सिर्फ फिनाले वाले दिन उन्हें तैयार करने का काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है। 
क्या शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है?

1573805621 11
एक और बड़ा सवाल है , ‘शो में जैसा दिखाया जाता है क्या वो पूरी तरह प्लान किया गया होता है?’ आपको बता दें शो के मेकर्स इस शो की बाकायदा स्क्रिप्ट तैयार करते है।  मेन थीम के साथ साथ शो में मसाला ,ट्विस्ट, टर्न सब पहले से स्क्रिप्टेड होता है। टास्क और नए नियमों से कन्टेस्टेंटों का टेस्ट किया जाता है। मेकर्स कहते है की  
शो पूरी तरह स्क्रिप्ट पर आधारित नहीं होता पर दिशा निर्देश दिए जाते है बाकी घर के सदस्य के रिएक्शन अपना काम करते है। 
हर हफ्ते नए कपड़े घरवालों के पास कहां से आते हैं?

1573805627 12
बिग बॉस के घर में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट रोजाना इस्तेमाल के कपड़ों के साथ सतह कुछ ड्रेस अपने साथ ही लेकर आते है पर वीकेंड एपिसोड के लिए उनके कपड़े बिग बॉस उनके डिजाइनरों से लेकर घर के अंदर भिजवाते है। 1 -2 हफ्ते के बाद कंटेस्टेंट्स के कपड़े रिपीट होने लगते है और उन्हें इसी के साथ काम चलना पड़ता है। 
साफ-सफाई और खाना बनाने का काम सचमुच कंटेस्टेंट ही करते है ?

1573805637 13
बिग बॉस के घर के नियमों के अनुसार घरवालों को खाना और साफ़ सफाई का काम खुद ही करना होता है।  जिस सदस्य की जिस काम के लिए ड्यूटी लगती है, वो कार्य उसे ही पूरा करना पड़ता है। 
क्या घर में हर जगह कैमरे लगे होते हैं?

1573805643 14
बता दें घर के अंदर बाथरूम और चेजिंग रूम को छोड़कर हर जगह कैमरे लगे होते है। घर के सदस्य अगर चोरी छुपे कुछ बात करने की कोशिश करे तो हिडेन माइक और कैमरा उनकी हर हरकत कैद करते है। मिरर के पीछे तक कैमरे लगाए जाते है। जानकारी के अनुसार बिग बॉस के घर में 132 से भी ज्यादा कैमरे लगे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।