ड्रामा क़्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत 25 नवंबर को अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर बेहूदा बयानबाजी के लिए ट्रोल होती है लेकिन लाइम लाइट में कैसे रहना है ये उन्हें बखूबी आता है।
मीडिया का ध्यान खींचना हो या फिर कोई कंट्रोवर्सी क्रिएट करनी हो राखी सावंत को हर पैंतरा बखूबी आता है। राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है और आये दिन कोई फैंस के साथ वीडियो – तस्वीरें शेयर करती रहती है।
राखी सावंत आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। एक शो के दौरान राखी सावंत ने खुलासा किया था कि वो बचपन से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी पर उनके परिवार वाले कभी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं देने वाले थे।
राखी ने आगे कहा – मेरे घरवाले अगर मुझे नाचते देख लेते तो मार – मारकर मेरी हालत खराब कर देते। इस वजह से मैंने घर छोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गयी। यहां मैंने कई ऑडिशन दिए , कई लोगों ने मुझे बुरी नजर से भी देखा पर मैंने हर नहीं मानी।
राखी ने बताया कि एक बार उन्होंने थक हार कर डांस बार में नाचने का मन बना लिया था पर फिर उन्हें फिल्म ‘अग्निचक्र’ से डेब्यू करने का मौका मिल गया। इसके बाद राखी सावंत ने कई हिट आइटम सांग्स भी दिए और अपने म्यूजिक वीडियोस के चलते भी राखी सावंत ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
राखी सावंत ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने लुक्स और रंग-रूप सुधरने के लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया है। वो सर्जरी रूम में नीरू भेदा के रूप में गयी थी जब बाहर निकली तो वो राखी सावंत थी। राखी का कहना है उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट और लिपोसक्शन भी करवाया है।
करण जौहर के चैट शो में राखी का कहना था ‘जो हमे भगवान् नहीं दे सकता , वो डॉक्टर दे सकता है।’ राखी करोड़ों की मालकिन है और मुंबई में उनके दो फ्लैट और एक बंगला है जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। राखी ने ये सारी संपत्ति अपने बलबूते कमाई है और उनकी कमाया का मुख्य हिस्सा स्टेज शो के जरिये आता है।