'नीरू भेदा से राखी सावंत' बनने का सफर, जानिये करोड़पति ड्रामा क्वीन की दिलचस्प कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘नीरू भेदा से राखी सावंत’ बनने का सफर, जानिये करोड़पति ड्रामा क्वीन की दिलचस्प कहानी

ड्रामा क़्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत 25 नवंबर को अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी।

ड्रामा क़्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत 25 नवंबर को अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर बेहूदा बयानबाजी के लिए ट्रोल होती है लेकिन लाइम लाइट में कैसे रहना है ये उन्हें बखूबी आता है। 
1574600369 63
मीडिया का ध्यान खींचना हो या फिर कोई कंट्रोवर्सी क्रिएट करनी हो राखी सावंत को हर पैंतरा बखूबी आता है। राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है और आये दिन कोई फैंस के साथ वीडियो – तस्वीरें शेयर करती रहती है। 
1574600377 62
राखी सावंत आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। एक शो के दौरान राखी सावंत ने खुलासा किया था कि वो बचपन से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी पर उनके परिवार वाले कभी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं देने वाले थे। 
1574600401 62
राखी ने आगे कहा – मेरे घरवाले अगर मुझे नाचते देख लेते तो मार – मारकर मेरी हालत खराब कर देते। इस वजह से मैंने घर छोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गयी।  यहां मैंने कई ऑडिशन दिए , कई लोगों ने मुझे बुरी नजर से भी देखा पर मैंने हर नहीं मानी। 
1574600406 63
राखी ने बताया कि एक बार उन्होंने थक हार कर डांस बार में नाचने का मन बना लिया था पर फिर उन्हें फिल्म ‘अग्निचक्र’ से डेब्यू करने का मौका मिल गया। इसके बाद राखी सावंत ने कई हिट आइटम सांग्स भी दिए और अपने म्यूजिक वीडियोस के चलते भी राखी सावंत ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। 
1574600415 60
राखी सावंत ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने लुक्स और रंग-रूप सुधरने के लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया है। वो सर्जरी रूम में नीरू भेदा के रूप में गयी थी  जब बाहर निकली तो वो राखी सावंत थी। राखी का कहना है उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट और लिपोसक्शन भी करवाया है। 
1574600444 800
करण जौहर के चैट शो में राखी का कहना था ‘जो हमे भगवान् नहीं दे सकता , वो डॉक्टर दे सकता है।’ राखी करोड़ों की मालकिन है और मुंबई में उनके दो फ्लैट और एक बंगला है जिसकी कीमत करीब  11 करोड़ रुपए है। राखी ने ये सारी संपत्ति अपने बलबूते कमाई है और उनकी कमाया का मुख्य हिस्सा स्टेज शो के जरिये आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।