जानिये सोनल चौहान की डेब्यू के पीछे की मजेदार कहानी, अब सोशल मीडिया पर जमकर मचा रहीं तहलका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये सोनल चौहान की डेब्यू के पीछे की मजेदार कहानी, अब सोशल मीडिया पर जमकर मचा रहीं तहलका

सोनल चौहान आज यानी 16 मई को अपनी 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बेशक सोनल चौहान इन

सोनल चौहान बॉलीवुड में भले ही इस नाम ने वो शौहरत नहीं मिल पाई। लेकिन आज कल इस नाम ने सोशल मीडिया पर जमकर तलहका मचा रखा हैं।  दरसल सोनल ने अपनी पहली ही फिल्म ‘जन्नत’ से खूब सुर्खियां बटोरी थी।  और अपने लुक्स और अपने अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना भी बना दिया था।  वही सोनल ने इसके बाद से बॉलीवुड से थोड़ी दुरी बना ली थी और इसके पीछे का भी राज़ हम आज के इस रिपोर्ट में खोलने जा रहे हैं। 
1652697483 6248 sonal chauhan on not doing bollywood after jannat nepotism i almost got few films but later someone
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव 
दरअसल सोनल चौहान आज यानी 16 मई को अपनी 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बेशक सोनल चौहान इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन अब भी उनका खूब क्रेज देखने को मिलता है। सोनल इस समय बॉलीवुड में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वही सोनल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। और सोनल के फोटोज अपलोड करने के साथ ही उसपर जमकर कमेंट और रिएक्शंस आने भी शुरू हो जाते हैं।
इस गाने से मिली ख़ास पहचान 
वही हिमेश रेशमिया के एलबम ‘आप का सुरूर’ में सोनल चौहान सबसे पहले नजर आई थीं।  और इसी गान से सोनल को बॉलीवुड में पखचान मिली थी। वही सोनल के बारे में ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि असल में सोनल एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं।  हिंदी फिल्मों के अलावा सोनल चौहान तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। दरअसल फिल्ममेकर कुनल देशमुख ने सोनल को मुंबई के एक रेस्टारेंट में देखा था, उसी दौरान सोच लिया था कि वो उनकी फिल्म की हिरोइन बनेंगी.. और एक हफ्ते के भीतर ही सोनल को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया। 
1652697400 3c75de9919a76e4ebfe6464a0ed2f0c0
बॉलीवुड में नहीं दे पाई हिट मूवी
वही फिल्म जन्नत के बाद  सोनल चौहान ने कई फिल्मों में काम किया।लेकिन उनकी अधिकांश फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।  और यही कारण रही हैं की सोनल ने बॉलीवुड पर ध्यान नहीं देकर साउथ की फिल्मों में ज्यादा एफर्ट डालती हैं। और ऐसे में वो प्रभास की फिलम आदिपुरुष में दिखाई देने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।