बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां पहली हिट फिल्म देकर मशहूर तो हुई ,लेकिन फिर बुरी तरह फ्लॉप हुआ करियर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां पहली हिट फिल्म देकर मशहूर तो हुई ,लेकिन फिर बुरी तरह फ्लॉप हुआ करियर

बॉलीवुड में हिट होने का कोई एक फार्मूला तय नहीं होता है,क्योंकि यहां इंसान की कड़ी मेहनत और

बॉलीवुड में हिट होने का कोई एक फार्मूला  तय नहीं होता है,क्योंकि यहां इंसान की कड़ी मेहनत और लक दोनों का साथ होना सबसे जड़ा जरूरी होता है। इसके अलावा यहां जिसने मौके का फायदा उठा लिया तो समझो वो एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ता गया। कई सारी ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने बॉलीवुड में जबदरस्त  एंट्री की और इन्हें देख ऐसा भी लगा यह सभी दूर तक जानें वालों में से हैं,लेकिन ऐसा कुछ भी हुआ नहीं, जी हां क्योंकि यह सभी एक्ट्रेसेस अपनी पहली फिल्म के बाद ही क्लीन चिट हो गई। तो आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो बॉलीवुड में पहली हिट फिल्म देने के बाद दोबारा फिल्मों में नजर नहीं आई।
1589622892 11
1.सोनल चौहान 
बॉलीवुड की खूबसूरत बाला सोनल चौहान एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘जन्नत’ से डेब्यू करने के बाद खूब छाई और उनकी खूबसूसती के चारों और चर्चे हो रहे थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था सोनल का बॉलीवुड में अब लंबा करियर खींचने वाला है,लेकिन अफसोस ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सोनल अपनी दूसरी फिल्म में फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन सोनल कभी मशहूर हीरोइन नहीं बन पाईं।
1589623047 14
2.ईशा गुप्ता 
महेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से फेमस हो गई थी। वैसे एक्ट्रेस ने ‘जन्नत 2’ के बाद भी कई फिल्मों में काम किया,  लेकिन इनमें ईशा के रोल का कुछ खास चल नहीं पाए।
1589622979 13
3.प्रीति झंगियानी
अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रीति झंगियानी की ये पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। जिसके बाद से उनके फैन्स में उनको दोबारा से किसी और फिल्म में देखने की उत्सुकता बढ़ गई,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और जल्दी ही अभिनेत्री ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया। साथ ही 2008 में एक्टर परवीन डबास के साथ शादी के बंधन में बंध गई। 
1589622812 10
4.ग्रेसी सिंह 
आमिर खान के साथ पहली बार काम करके फिल्म ‘लगान’ से ग्रेसी अच्छी खासी मशहूर हुई साथ ही ये फिल्म भी हिट हुई। वैसे ग्रेसी इसके बाद कई फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना ली।
1589623089 15
5.स्नेहा उल्लाल
अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी’ से अपना डेब्यू किया और खास बात अपनी पहली ही फिल्म से स्नेहा ने खूब तहलका मचाया। जिसके बाद उम्मीद थी उनका करियर जरूर हिट होगा। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और अभिनेत्री किसी अन्य फिल्म में चली नहीं। बाद में तबीयत खराब होने की वजह से स्नेहा फिल्मों से गायब हो गई।
1589623151 sneha ullal jp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।