जानिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो ऐतिहासिक स्थानों पर शूट की गई है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जो ऐतिहासिक स्थानों पर शूट की गई है

बॉलीवुड फिल्म मेकर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए भारी मात्रा में प्रयास कर अपनी फिल्म स्टोरी

बॉलीवुड फिल्म मेकर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए भारी मात्रा में प्रयास कर अपनी फिल्म स्टोरी के हिसाब से लोकेशन चुनना पसंद करते है।ऐसे में कई फिल्मो की स्टोरी ऐसी होती है जो सिर्फ इतिहासिक स्थानों पर ही शूट की जाती है।ऐसे में कई फिल्में ऐसी है जो सबसे अनोखे ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करती है।आज हम आपको उन्ही 10 फिल्मों के बारे में बातएंगे जिनकी शूटिंग ऐतिहासिक स्थानों पर की गई है।
 ग़दर-2 
1693822533 microsoftteams image 1753
इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म है सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर-2 सबसे पॉपुलर फिल्म ग़दर का बना दूसरा पार्ट है इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया साथ ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने अबतक लगभग 500 करोड़ की कमाई कर ली है।इस फिल्म की शूटिंग की बात करे तो ये फिल्म नवाबों के शहर लखनऊ, मध्यप्रदेश,अहमनगर,पालमपुर,उत्तरप्रदेश और चंडीगढ़ के कई स्थानों पर की गई है।
 
पुष्पा
1693822542 microsoftteams image 1752
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन से भरपूर हिट फिल्म पुष्पा की शूटिंग आंध्र के मारेडुमिली में हुई थी जो तमिलनाडु-केरल सीमा पर है। फिल्म और इसकी कहानी को लोगों ने खूब सराहा। फिल्म आपको उस गांव की सैर पर ले जाती है जहां आश्चर्यजनक दृश्य फिल्माए गए थे। ‘श्रीवल्ली’ गाना तमिलनाडु के तेनकासी जिले के थिरुमलाई कोविल में शूट किया गया था।
 गुलाबो सिताबो
1693822551 microsoftteams image 1751
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग नवाबों के शहर लखनऊ में हुई थी। इस शहर में लोगो को अलग-अलग और खूबसूरत अनोखी वास्तुकला, टेस्टी फ़ूड और पहनावे के लिए जाना जाता है।फिल्म आपको लखनऊ के कैपर रोड पर चर्च ऑफ एपिफेनी के दौर पर ले जाता है।इस हवेली का व्यू महमूदाबाद हवेली में फिल्म माया गया था।।

बजरंगी भाई जान
1693822560 microsoftteams image 1750
इसी के साथ इस लिस्ट में सलमान खान की सबसे पॉपुलर फिल्म बजरंगी भाई जान है इस फिल्म के मुख्य हिस्सों की शूटिंग दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन दरगाह,समझौता एक्सप्रेस, अटाली-वाघा बॉर्डर,मंडावा कश्मीर घाटी और अन्य स्थानों की की गई थी।
रांझना
1693822585 microsoftteams image 1762
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म रांझना भारत के महान स्वतंत्रता कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।इस फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है यह फिल्म आपको अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का नजारा दिखती है और जयपुर के प्रसिद्ध नाहरगाह किले को दिखती है।
रब ने बना दी जोड़ी
1693822600 microsoftteams image 1756
आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी पंजाब के अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का दर्शन कराएगी।इस फिल्म में श्री दरबार साहिब सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है।इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ खान एहम भुमिका निभाते नजर आये थे।

2 स्टेट्स 
1693822612 microsoftteams image 1761
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की लव ड्रामा फिल्म 2 स्टेट्स भारत के सबसे पुराने संरचनात्मक चट्टानों को काटकर बनाए गए मंदिरों में से एक है जिसे ग्रे नाईट ब्लाकों से बनाया गया था।इस फिल्म की कहानी दो लोगों प्यार में पड़े लोगों के ऊपर आधारित है इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।