जानिये 'चकोर' यानी 'मीरा देवस्थली' है किसके प्यार में दीवानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये ‘चकोर’ यानी ‘मीरा देवस्थली’ है किसके प्यार में दीवानी

NULL

”उड़ान” कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है जो इस शो की मुख्य किरदार है ‘चकोर’, और इस किरदार को निभा रही है ‘मीरा देवस्थली’, जो खुद आज टेलीविज़न जगत का जाना माना चेहरा होने के साथ-साथ हर घर में पहचानी जाने लगी है।

1 550इस शो की कामयाबी ने मीरा को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है। ऐसा अमूमन आपने देखा होगा हम अपने पसंदीदा कलाकार को कॉपी करते है,चाहे उनका ड्रेसिंग स्टाइल हो , उनकी पसंद-नापसंद हो , हर चीज़ का हमारे ऊपर अलग प्रभाव होता है।

3 211हम अपनी पसंद के कलाकार की हर छोटी-बड़ी बातें जाने के लिए उत्सुक रहते है ,चाहे वो अभिनेता हो या अभिनेत्री। और बात अगर डेली सोप की हो तो ये धारावाहिक हमारी दैनिक जिंदगी का हिस्सा बन जाते है।

4 165आज हम आपको बताने वाले है चकोर यानी ‘मीरा’ के बारे में जिन्होंने हाल ही में अपने शौक के बारे में काफी बाते शेयर करी है। आईये नज़र डालते है उनकी खास आदतों और शौक पर, जिन्होंने चकोर को किया हुआ है दीवाना।

6 71मीरा बताती है उन्हें लम्बे कपडे पहनना बेहद पसंद है और उनके पास इस तरह के कपड़ों का शानदार कलेक्शन भी है। गाउन उनका फेवरेट वस्त्र है। शूटिंग के दौरान भी उन्हें लम्बे कपडे बेहद लुभाते है।

7 39उन्होंने ये भी बताया की पहले उन्हें डर लगता था की शूटिंग के दौरान गाउन पहनकर वो परदे पर अच्छी लगेगी भी या नहीं लेकिन विजयेन्द्र ने उनकी काफी मदद की और उनका सारा डर दूर कर दिया।” साथ ही मीरा ने कहा, ”यहाँ तक कि उन्होंने मुझे गाउन पहनकर खूबसूरत दिखने के टिप्स भी दिए, पर जो भी हो मुझे इस तरह के कपडे बेहद पसंद हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।