जानिए ऐश्वर्या राय की गाउन की किमित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए ऐश्वर्या राय की गाउन की किमित

NULL

ऐश्वर्या राय एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हमेशा ही अपने फैशन और स्टाइल से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं। कई सारी एक्ट्रेस उनकी तरह अपने कैजुअल बेस्ट में दिखने की कोशिश करती हैं लेकिन फिर भी चाह कर भी उनकी तरह सफल नहीं हो पाती है।Aishwarya Rai

अकसर बॉलीवुड इवेंट्स से लेकर कान फेस्टिवल के रेड कारपेट तक अपने लुक से हैरान करने वाली ऐश्वर्या राय हाल ही में मुकेश अंबानी की पार्टी में नजर आईं। अंबानी की पार्ट‍ियों में बॉलीवुड स्टार्स नजर आना कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन अंबानी की इस पार्टी में ऐश्वर्या की अपीयरेंस क्यों खास बन गई इसकी खूब चर्चा हो रही है।Abhishek & Aishwarya

पूर्व मिस वल्र्ड हमेशा अपने आउटफिट के जरिए फैशन पुलिस को भी हैरान कर देती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। जी हां आपको बता दें कि दरअसल ये अंबानी द्वारा ऐश्वर्या और अभि‍षेक के लिए एक केजुअल डिनर के लिए दिया गया इन्वाइट था। हैरत तब हुई जब ऐश्वर्या राय ने इस मुलाकात के लिए पहनी गई अपनी ड्रेस पर लाखों रुपये खर्च कर दिए।Aishwarya Raiऐश्वर्या की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शेयर की हैं। पीले रंग का यह गाउन बॉलरूम गाउन और कोट का बेहतरीन लुक है। इसमें ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह एलेक्सिस मैबिले के फॉल विंटर 2017-18 के कलेक्शन का है।

???

A post shared by Aastha Sharma (@aasthasharma) on

अगर आप भी उनकी तरह इस लुक में दिखना चाहती हैं और ऐसी गाउन पहनना चाहती है तो आपको अपनी जेब काफी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

This Stunner ??? #mostfavorite #aishwaryaraibachchan @alexismabille @louboutinworld @h.ajoomal @wardrobist

A post shared by Aastha Sharma (@aasthasharma) on

आपको ऐश्वर्या की इस गाउन की कीमत जानकर बेहद हैरियत होगी हक उनके इस गाउन की कीमत 4,925 यूरो यानी की तकरीबन 3.7 लाख रुपए है। ऐश्वर्या इस समय फन्ने खां की शूटिंग में थोड़ा व्यस्त हैं फिल्म में पहली बार वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

2 268

वहीं तीसरी बार अनिल कपूर के साथ काम करेंगी। हाल ही फिल्म की शूटिंग के समय एक हादसा हो गया था। दरअसल फिल्म के सेट पर एक क्रू मेंबर का एक्सिडेंट हो गया था। मुंबई में इस फिल्म का एक सीन ऐश्वर्या के साथ में ही शूट होना था। इसी समय यह हादसा हुआ था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।