जानिए इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहीं साउथ अभिनेत्री वेदिका कौन हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहीं साउथ अभिनेत्री वेदिका कौन हैं

दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई खूबसूरत चेहरे हमेशा से ही बॉलीवुड की नंबर 1 चॉइस रहे हैं। इसी

दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई खूबसूरत चेहरे हमेशा से ही बॉलीवुड की नंबर 1 चॉइस रहे हैं। इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम वेधिका कुमार का है। जी हां दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस वेदिका कुमार जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
1574149533 v
 वेदिका अपने कैरियर की शुरुआत द बॉडी से करने वाली हैं इस फिल्म में वेदिका के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी दिखाई देंगे। इस फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है। जीतू जोसेफ को साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम के लिए जाना जाता है।
1574149550 vedika
वेदिका दक्षिण भारीतय फिल्मों का मशहूर चेहरा है। एक्ट्रेस  ने मलयालम,तेलगु,तमिल,कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वेदिका ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर मीडिया से बातचीत भी कि इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थी और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं। इमरान हाशमी एक काबिले तारीफ अभिनेता है और उनके साथ काम करने मैं काफी ज्यादा खुश हूं। 
1574149561 vw
वैसे वेदिका को फिल्म इंडस्ट्री में उनके गजब के लुक के लिए भी जाना जाता है। वेदिका वेस्टर्न ड्रेसेस के अलावा भारतीय परिधानों में भी कमाल की लगती हैं। 
वेदिका का बिकीनी में लुक

1574149520 66142525 692516777836384 4346474914869596355 n

 वेदिका शॉर्ट्स में लगती हैं हॉट 

1574149489 66169893 1335373889960825 2204530060070532741 n

वेदिका ने करवाया दिलकश फोटोशूट

1574149308 veida
एक्ट्रेस वेदिका सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कोई न कोई नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसकी वजह से वेदिका के चाहने वालों की कमी नहीं है। 
1574149604 vee]
वेदिका तमिल के अलावा कन्नड,मलयालम,तेलुगू,हिंदी और अंग्रेजी बोलने में भी माहिर हैं। बता दें कि वेदिका को फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई सारे अवॉड्र्स से नवाजा जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।