रैंप वॉक पर पत्नी Athiya Shetty को ऐसे चियरअप करते दिखे KL Rahul, लुटाया जमकर प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रैंप वॉक पर पत्नी Athiya Shetty को ऐसे चियरअप करते दिखे KL Rahul, लुटाया जमकर प्यार

बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली अथिया शेट्टी इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी हुई

बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली अथिया शेट्टी इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल अथिया अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडियन क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी के एल राहुल संग शादी रचाई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर अथिया का एक रैंप वॉक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसपर उनके पति के एल राहुल भी प्यार बरसाते दिखाई दे रहे हैं। 
1690797194 333039984 508977827879438 7692564220729444099 n
दरअसल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी हाल ही में रैंप वॉक पर उतरीं। एक्ट्रेस इंडिया कॉउचर वीक 2023 में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए शोस्टॉपर बनीं। वही एक्ट्रेस के इस रैंप वॉक के दौरान की कई फोटोज और वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसपर अब फैंस जमकर अपना रिएक्शन देते भी दिखाई दे रहे हैं। 
1690797208 341378182 6171886476265855 6387127307505111753 n
लेकिन इन सारे रिएक्शन में एक रिएक्शन बेहद ही ख़ास देखने को मिल रहा हैं। बात दे की ये रिएक्शन किसी और का नहीं बल्कि अथिया के पति के एल राहुल का हैं। केएल राहुल ने अपनी वाइफ का रैंप पर चलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी शानदार पत्नी @athiyashetty।’ अथिया ने राहुल कि इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर दोबारा पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया, ‘माय होल हार्ट।’
1690797230 capture
इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी की प्रशंसा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अथिया का वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘देसी गीगी, बेला, कैंडल कहा है। 
1690797241 2
इवेंट में अथिया क्रीम एंब्रॉयडरी बैकलेस ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने बोल्ड लिपस्टिक और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया। 
1690797258 ani 20230730181336
उन्होंने अपने बालों का बन बनाया था, जो इस लुक को काफी शानदार बना रहा है। वही अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।