एक बार फिर केएल राहुल के साथ नजर आयी अथिया शेट्टी, रिलेशनशिप पर है सबकी नजर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर केएल राहुल के साथ नजर आयी अथिया शेट्टी, रिलेशनशिप पर है सबकी नजर !

केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में दोनों को

क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच रिश्ता काफी गहरा और पुराना है। दोनों जगत के कई ऐसे सितारे है जो एक दुसरे पर दिल हार चुके है। अजरुद्दीन और संगीता बिजलानी से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा बहुत से ऐसे कपल है जिन्होंने बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच प्यार भरा रिश्ता बनाया है। 
1570267443 02
अब एक और कपल को लेकर काफी चर्चा हो रही है जिसमे भारतीय टीम के स्टार क्रिकटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है जिससे इनके रिलेशनशिप में होने की खबर को और मजबूती मिली है। 
1570267536 03
बीती रात अथिया शेट्टी और केएल राहुल को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया है।  इन तस्वीरों में अथिया काले रंग के ब्लेजर और सफेद क्रॉप टॉप में नजर आई, वहीं केएल राहुल सफेद टीशर्ट और डेनिम जैकेट में बेहद डैशिंग लग रहे थे।

1570267542 01

 
दोनों एक साथ कार में आते हुए देखे गए और पपराजी की नजर में आते ही इनकी एक साथ काफी तस्वीरें खींची गयी।  हालांकि दोनों ने अभी तक अपने अफेयर की ख़बरों को सिरे से नकार दिया है पर सोशल मीडिया से लेकर करीबी सूत्रों तक यही चर्चा है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।  
1570267593 05
हाल ही में अथिया का एक पोस्ट सोशल मीडिया अपर काफी वायरल हुआ था और इस पोस्ट पर फैशन डिजाइनर विक्रम फणनवीस ने केएल राहुल को लेकर  कमेंट भी किया था। विक्रम और अथिया की चैट से भी इस बात का अंदाजा लगाया गया था कि अथिया और राहुल रिलेशनशिप में है। 

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अथिया शेट्टी जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट  ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को देबा मित्रा हसन डायरेक्टर कर रहे हैं और राजेश और किरण भाटिया फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।अथिया शेट्टी ने फिल्म ‘हीरो’ से 2015 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली लीड रोल में थे । 
1570267601 04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।