कुसुम और कुमकुम जैसे शोज का हिस्सा रहे एक्टर अनुज सक्सेना 141 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप मे हुए गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुसुम और कुमकुम जैसे शोज का हिस्सा रहे एक्टर अनुज सक्सेना 141 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप मे हुए गिरफ्तार

कुसुम और कुमकुम जैसे फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे एक्टर अनुज सक्सेना से जुडी एक बड़ी ही

कुसुम और कुमकुम जैसे फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे एक्टर अनुज सक्सेना से जुडी एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है वो भी 141 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में। दरअसल, अनुज एक्टिंग के अलावा एल्डर फार्मास्युटिकल्स के सीओओ भी है। साथ ही अनुज पर कई केस भी चल रहे है। ऐसे मे अनुज सक्सेना को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। 
एक्टर को 141 करोड़ रुपये की ठगी करने की शिकायत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ये शिकायत कंपनी के एक इन्वेस्टर ने ही दर्ज कराई है जिसका कहना है कि साल 2012 में अनुज ने इन्वेस्टमेंट के बदले उनसे बेहतर रिटर्न का वादा किया था जो अभी तक भी बीच में ही अटका हुआ है।
वहीं मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अनुज सक्सेना की कस्टडी को कंपनी के सीओओ के रूप में उनकी भूमिका की जांच करने के लिए कहा है। लेकिन उन्होंने इस याचिका का विरोध किया है। अनुज ने कहा कि वो एक मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं और इस समय उनकी कंपनी पीपीई किट और सैनिटाइटर बना रही है। महामारी के दौर में ये दोनों ही चीजें ज़रूरी है तो इस जांच को अभी टाल दिया जाना चाहिए।  
1619868987 262328
वही, इस पर जज का कहना है कि भले ही वो एक चिकित्सक हो और कोविड -19 की इस स्थिति में किट और सैनिटाइटर का निर्माण कर रहे हों लेकिन हम इन्वेस्टर्स के द्वारा किए गए धोखाधड़ी के केस को नजरअंदाज नहीं कर सकते। जिसके बाद अनुज को सोमवार तक आर्थिक अपराध शाखा की हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया गया है।
आपको बता दे कि टीवी शो ‘कुसुम’ से अनुज सक्सेना ने धमाकेदार एंट्री की थी। इस शो में अनुज ने कुसुम के पति अभय कपूर का किरदार निभाया था। इस शो से अनुज घर-घर में मशहूर हो गए थे। इसके बाद कुमकुम, कुछ पल साथ तुम्हारा, सारा आकाश, सोलह श्रृंगार, डोली सजा के जैसे हिट शोज में भी वो नजर आए। इसके अलावा अनुज ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया। हालांकि उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।