KKK-13 फेम Anjum Fakih ने शेयर बॉयफ्रेंड संग सेल्फी शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKK-13 फेम Anjum Fakih ने शेयर बॉयफ्रेंड संग सेल्फी शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

एक्ट्रेस ने अब आने बॉयफ्रेंड रोहित जाधव से अपने प्यार का इजहार कर दिया है एक्ट्रेस ने रोहित

टीवी करे मोस्ट पॉपुलर शो  ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस अंजुम फकीह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है।बता दे, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट पर फैंस काफी प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे है।
1691566564 355707789 236323192593440 7968529823703777238 n
बता दे, एक्टर्स लगातार अपनी रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही है इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी डेटिंग को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहती है।अंजुम फकीह ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया था लेकिन अंजुम फकीह जल्द ही शो से बहार हो गई है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इसी के साथ अपनी निजी ज़िन्दगी की अपडेट अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करती है।
1691566573 358111723 18373694488014255 8210124453272023964 n
एक्ट्रेस ने अब आने बॉयफ्रेंड रोहित जाधव से अपने प्यार का इजहार कर दिया है एक्ट्रेस ने रोहित के साथ एक प्यारी सी सेल्फी अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है- एक्ट्रेस ने लिखा मैं वादा करती हूं कि जब तक मौत हमे जुदा नहीं कर देती तब तक मैं तुम्हारी हमसफ़र बनूँगी..और ये मुझे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं आएगी कि तुम्हारा नाम मेरे दिल पर लिखा है.. जैसे ही अंजुम ने ये फोटो शेयर की इसकी के साथ उनके इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने कपल पर प्यार लुटाना शरू कर दिया है।
1691566583 366554796 18380381581014255 4242012355126816749 n
1691566595 screenshot 2
बता दे, एक्ट्रेस की को-एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने इस तस्वीर पर दिल वाले इमोजी से रियेक्ट किया है।इसी के साथ सना सैय्यद ने भी इस फोटोज पर प्यार भरा कमेंट किया है।बता दे, कि इस साल मार्च में अंजुम ने रोहित जाधव के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया था इसी के साथ एक्ट्रेस ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, आपके लिए प्यार हमेशा के लिए रहेगा, तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत बनो, हमारे लिए दो साल मुबारक हो माय लव!
1691566604 screenshot 3
1691566611 screenshot 4
1691566615 screenshot 5
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि अंजुम फकीह के बॉयफ्रेंड टीवी दुनिया से तालुख नहीं रखते है ये दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।