KK हमेशा के लिए कह गए अलविदा, सिंगर के सिर और चेहरे पर दिखी चोटें, असामान्य मौत का केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KK हमेशा के लिए कह गए अलविदा, सिंगर के सिर और चेहरे पर दिखी चोटें, असामान्य मौत का केस दर्ज

KK से नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत की खबर आयी है। खबर है कि

आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक ऐसा दिन जो कोई भी भुला नहीं सकेगा। हाल ही में हुई सिद्धू मूसेवाला की मौत के गम से लोग अभी बाहर भी नहीं आ पाए थे कि अब एक और बुरी खबर आ गयी। अब एक और सिंगर ये दुनिया छोड़कर हम सबको अलविदा कहकर चला गया है। 
1654059673 2022 6$largeimg 1224770544
KK से नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत की खबर सामने आयी है। ये सुनने में दिल तोड़ देने वाली खबर है। एक- एक कर फैंस से उनके चहिते कलाकार बिछड़ते जा रहे है। 
1654059940 new project 4
आपको बता दे ऐसा सिर्फ 1 गाना नहीं है, जिससे वो जाने जाते हो बल्कि उनके हज़ारो ऐसे गाने जिसे लोग हर रोज़ गुनगुनाते है। अलविदा, पल, यारों, ज़िन्दगी दो पल की ये कुछ ऐसे गाने है जो KK ने गाकर लोगो को रुला दिया था। आज इन्ही गानो से उन्हें याद किया जा रहा है। आपको बता दे, खबर आई कि केके का मंगलवार देर रात कोलकाता में निधन हो गया। 
1654059954 kk singer 2018 billboard 1548
वह एक लाइव कान्‍सर्ट के लिए कोलकाता में थे। बताया गया कि लाइव कान्‍सर्ट के दौरान ही उन्‍होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और कुछ देर बाद स्‍टेज पर ही गिर गए। उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन अब इस मामले में एक नया पहलू सामने आया है। अब केके की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। 
खबर है कि सिंगर के शरीर पर चोटें आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने केके की मौत को लेकर ‘असामान्य मौत’ का मामला दर्ज किया है। मौत की वजह का पता लगाने के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में सिंगर की ऑटोप्सी कराई जाएगी। 
1654059897 kk dead
इसके अलावा पुलिस भी होटल स्टाफ और प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर्स से पूछताछ कर रही है। बुधवार को यानी आज उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बता दे सिंगर का परिवार भी अब कोलकाता पहुंच चूका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।