King Khan की वाइफ ने खुद डिज़ाइन किया Pooja Dadlani का घर, परिवार संग पहुंचे मैनेजर के घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

King Khan की वाइफ ने खुद डिज़ाइन किया Pooja Dadlani का घर, परिवार संग पहुंचे मैनेजर के घर

हॉल ही में शाहरुख खान की आई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 20 दिनों बाद

हॉल ही में शाहरुख खान की आई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 20 दिनों बाद भी कमाल मचाया हुआ है। ऐसा कहना भी गलत नही होगा बॉलीवुड मूवी पठान की बदौलत ही शाहरुख खान ने अपनी सालों बाद एंट्री मारी थी। वही पठान रिलीज के पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुकी थी अब रिलीज के बाद भी पठान ने धमाल मचाया हुआ है।
1676281606 329799904 197185256315973 4957667633509338189 n
बॉलीवुड के बादशाह किंग खान अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों को लेकर काफी बैलेंस रहते है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करने में शाहरुख माहिर है। बता दे शाहरुख खान और उनके परिवार ने हाल ही में अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के नए घर का दौरा किया है।
1676281617 329295891 182440994424778 2441124437629694632 n
कमाल की बात यह है इनके नए घर का इंटीरियर किसी और ने नहीं बल्कि शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर आई इस वीडियो में किंग खान का परिवार मैनेजर पूजा के गृह प्रवेश में पहुंचा, जिसमें गौरी खान, शाहरुख खान और किंग खान के बेटे आर्यन को जाते देखा गया।
1676281634 329662226 3284476418480902 3488141085553336100 n
दिलचस्प बात यह है गौरी कैजुअल व्हाइट टॉप और डिस्ट्रेस्ड डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि आर्यन ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम ट्राउजर में काफी शार्प लग रहे थे। वही हम इंस्टाग्राम पर आई इन फोटोज की बात करे तो पूजा का इंटीरियर काफी सुंदर और अट्रैक्टिव लग रहा है।

इसी बीच पूजा ने अपने इनसाइड हाउस की तस्वीरें भी शेयर की है, तस्वीरों में इनडोर प्लांट्स के साथ, लाइट ग्रीन कलर के सोफे पर वो बैठी हुई है साथ ही उनके हॉल को कंप्लीट करता है उनका अट्रैक्टिव झूमर, अपने सोशल मीडिया पर पूजा ने कैप्शन देकर लिखा थैंक्यू गौरी मेरे घर को घर बनाने के लिए मेरे ड्रीम घर को डिज़ाइन करने वाला कोई और नहीं गौरी खान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।