Met Gala में किम कर्दाशियां की ड्रेस देख करीना कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया भी उड़ी जमकर खिल्ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Met Gala में किम कर्दाशियां की ड्रेस देख करीना कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया भी उड़ी जमकर खिल्ली

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किम कर्दाशियां की लुक वैसे तो काफी ज्यादा स्टनिंग होती है और वो अक्स

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किम कर्दाशियां की लुक वैसे तो काफी ज्यादा स्टनिंग होती है और वो अक्स अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। वैसे किम ज्यादातार बार इस अंदाज में नजर आती हैं कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो जाती है। 
1631608574 15
लेकिन, किम जिस लुक में मेट गाला 2021 में पहुंची हैं उसने तो सबके होश ही उड़ा डाले हैं। दरअसल हमेशा अपने  बोल्ड और हॉट लुक में नज़र आ रहीं किम इस बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर फुल बॉडी कवर कर के पहुंची हैं।
1631608302 12
किम ने पहनी अजीबोगरीब ड्रेस… 
दरअसल किम ने इस बार मेट गाला में कुछ ऐसी ड्रेस पहन ली जिसमें उनकी बॉडी एक इंच भी दिखाई दे रही है। जी हां एक्ट्रेस ने खुद को सर से लेकर पावों तक सब कुछ ब्लैक ड्रेस से कवर है, इतना ही नहीं किम एक्ट्रेस की नाक, बाल, आंख और उंगलियां तक….सब कुछ किम का ये गेटअप देखकर हर कोई हैरान है।  

वैसे सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें धडल्ले से वायरल हो रही हैं, जिनका खूब मज़ाक भी बनाया जा रहा है। वहीं किम की फोटो पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
1631608393 14
करीना कपूर ने किम की इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है जिसके साथ ही उन्होंने एक सवाल भी किया है। फोटो साझा कर करीना ने लिखा ‘ये क्या हो रहा है’?
1631608184 11
बता दें,  इस साल मेट गाला के लिए किम कर्दाशियां ने ब्लैक कलर की ड्रेस का चयन किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बहुत बड़ी सी गाउन पहने नजर आ रही हैं  जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के मैचिंग के शूज़ पहने हैं और एक पॉनी टेल बनाई हुई है। खास बात इस ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी के साथ-साथ चेहरा भी पूरी तरह ढका हुआ है।
1631608752 16
अब सोशल मीडिया की जनता किम की इस ड्रेस का खूब मज़ाक बना रहे हैं और फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।