'Kill' ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, पहले वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन, 'Kill' Took Over The Box Office, Collected This Much In The First Weekend
Girl in a jacket

‘Kill’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, पहले वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन

राघव जुयाल की फिल्म ‘Kill’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेगे जो आपके दिमाग हो हिला कर रख देगा। सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं पहले और दूसरे दिन शानदार कमाई करने के बाद अब तीसरे दिन फिल्म ‘Kill’ ने ठीक ठाक कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘Kill’ ने भारत में पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को 2.20 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की, जिससे इसकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 3.45 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अब ‘किल’ के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुका है।

  • राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है
  • इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेगे जो आपके दिमाग हो हिला कर रख देगा
  • वहीं अब ‘किल’ के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुका है

किल के पहले दिन की कमाई

राघव जुयाल की ‘किल‘ ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं दो दिन की कमाई के बाद फिल्म ‘किल’ के तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ चुकी है। इस मूवी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यही वजह है कि हर बढ़ते दिन के साथ इस कम बजट की मूवी के कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, लेकिन ‘किल’ ने तीसरे दिन उम्मीद से भी कम का बिजनेस किया। ‘किल’ ने तीसरे दिन 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

mixcollage 08 jul 2024 07 39 am 1505 1720404571

पहले वीकेंड पर किल ने की इतनी कमाई

राघव जुयाल की ‘किल’ ने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की है। फिल्म ने तीन दिनों में कुल 6.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। राघव-लक्ष्य की फिल्म को रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा नहीं मिल सका है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने तीसरे दिन यानी संडे को 2.8 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

111550916

फिल्म किल की ऑक्यूपेंसी

सिनेमाघरों में हिंदी (2डी) में ‘किल’ की ऑक्यूपेंसी खास नहीं रही है, लेकिन फिर भी उम्मीद से बेहतर रहा है।

  • सुबह का शो: 11.14%
  • दोपहर का शो: 28.71%
  • शाम का शो: 36.74%
  • रात का शो: 32.16% 

फिल्म किल के बारे में

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में राघव जुयाल के अलावा आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला भी हैं। ‘किल’ ने तीन दिनों में जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म ‘किल’ को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से एक्टर लक्ष्य ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।