गुरमीत चौधरी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, प्रेग्नेंट हैं देबिना बनर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरमीत चौधरी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, प्रेग्नेंट हैं देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस को खुशखबरी सुनाई है। कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है।

टेलीविजन के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अक्सर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को कपल गोल देते नजर आते हैं। इसी कड़ी में जोड़े ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की है। कपल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।
1644389440 928297 gurmeetchoudhary debinabonnerjee covid19
देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर साझा की है। जिसमें वो पति गुरमीत संग पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे से खुशी भी साफ झलक रही है। साथ ही देबीना का बेबी बंप बखूबी फ्लॉन्ट हो रहा है। पिक्चर में कपल ऑल ब्लैक अटायर में काफी अच्छा लग रहा है।
 देबिना मिनी स्कर्ट पहने दिख रही हैं। वहीं वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। देबिना को ऐसे देख फैंस बेहद खुश हैं और कपल को इसके लिए बधाई दे रहे हैं। गुरमीत ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘अब हम तीन होने जा रहे हैं’ चौधरी जूनियर आ रहे हैं। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।’ बता दें, देबिना और गुरमीत की जोड़ी को टीवी की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है। 
1644389465 gurmeet debina pregnancy
 गुरमीत देबिना टीवी शो ‘रामायण’ में भी नजर आए थे। श्रीराम और सीता के रूप में गुरू और देबिना को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इसके बाद से देबिना-गुरू किसी टीवी शो या फिल्म में साथ नहीं दिखे। हालांकि नच बलिए और पति पत्नी औऱ वो जैसे रिएलिटी शोज में कपल जरूर नजर आया।
देबिना और गुरू जल्द ही एक वेब ड्रामा में साथकाम करते दिखेंगे। रिवॉल्यूशनरी ओटीटी प्लेटफॉर्म बिगबैंग के माध्यम से रोमांस ड्रामा ‘शुभो बिजोया’ में ये कपल साथ नज़र आएगा, जिसके निर्देशक राम कमल मुखर्जी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।